ETV Bharat / state

कानपुर में वन विभाग की महिला अधिकारी पर ग्राम प्रधान ने लगाया गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 11:18 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर जनपद के घाटमपुर की ग्राम पंचायत सिरोह के ग्राम प्रधान ने वन विभाग की महिला अधिकारी और फारेस्ट गार्ड पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

कानपुर में वन विभाग की महिला अधिकारी पर गंभीर आरोप

कानपुर: हरे पेड़ों की कटाई के मामले में वन विभाग के कर्मचारियों की माफिया से मिलीभगत का एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के घाटमपुर की ग्राम पंचायत सिरोह में सामने आया है. यहां सार्वजनिक हित के लिए ग्रामीणों ने सूखे पेड़ काट दिए. इसकी जानकारी होते ही वन विभाग की महिला अधिकारी और फारेस्ट गार्ड मौके पर पहुंच गए. ग्राम प्रधान ने इन पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने वन विभाग की महिला अधिकारी व गार्ड के रवैये को लेकर हंगामा किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रविवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें ग्रामीण हंगामा करते हुए वन विभाग की महिला अधिकारी व फारेस्ट गार्ड पर कार्रवाई के नाम पर 25 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ग्राम प्रधान नीरज पासवान ने वन विभाग की एक महिला अधिकारी व फारेस्ट गार्ड पर आरोप लगाया है कि उनकी ग्राम पंचायत सचिवालय के बगल में एक सूखा व नीचे से खोखला पेड़ था, जिसके ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है. सूखे पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के चलते कोई घटना न हो जाए और भीषण ठंड को देखते हुए सार्वजनिक हित में पेड़ को कटवा दिया गया. जिसकी लकड़ियां यहीं पड़ी हुईं थीं. आरोप है कि मामले की जानकारी होने पर वन विभाग से आई महिला अधिकारी व फारेस्ट गार्ड ने कार्रवाई के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग कर दी. इस पर ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे पहले भी वन विभाग हरे पेड़ों के कटान मामले में मिलीभगत को लेकर चर्चा में रह चुका है. बावजूद इसके किसी भी जिम्मेदार की इस तरफ निगाह नहीं पड़ रही है.

वन विभाग के रेंजर एस.के माथुर ने बताया कि रविवार को घाटमपुर तहसील क्षेत्र के सिरोह गांव में प्रधान द्वारा पेड़ कटवाने का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जानकारी होने पर वन विभाग की महिला व पुरुष गार्ड पहुंचीं. उन पर ग्राम प्रधान ने पैसे मांगने का आरोप लगाया है, जो बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि बिना वन विभाग की परमिशन के ग्राम प्रधान ने पटरी किनारे लगा पेड़ कटवा दिया था. मामले की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने वन विभाग की टीम को लकड़ी उठाने से मना कर दिया था, जिस पर वन विभाग की टीम ने इस मामले की जानकारी साढ़ थाना पुलिस को दी थी. ग्राम प्रधान की शह पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिस दौरान टीम ने इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए साढ़ थाने में ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी है. साथ ही इस मामले की जानकारी एसडीएम घाटमपुर को भी दी है.

यह भी पढ़ेंः प्रेमी ने वीडियो कॉल पर प्रेमिका को सुसाइड के लिए उकसाया, की घटना की लाइव रिकॉर्डिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.