ETV Bharat / state

इंटर कॉलेज के छात्रों से कराई गई पल्लेदारी, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 10:38 PM IST

उत्तर प्रदेश का उत्कृष्टतम विद्यालय
उत्तर प्रदेश का उत्कृष्टतम विद्यालय

कानपुर के सरकारी विद्यालय में छात्रों द्वारा पल्लेदारी करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो बीते बुधवार का बताया जा रहा है. इस वीडियो के आधार पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

कानपुर : कोरोना महामारी के बाद छात्रों की पढ़ाई के लिए सरकारी-प्राईवेट सभी स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं. लेकिन पढ़ाई के नाम पर बच्चों से श्रम कराया जाता है. यह मामला कानपुर के एक सरकारी इंटर कॉलेज का है. यहां कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से ट्रक में बोर्ड की कॉपियां रखवाई गईं. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में छात्र यूनिफॉर्म पहने ट्रक पर कॉपियां चढ़ाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जिले के गोविंदनगर स्थित चाचा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज का है.

छात्रों से पल्लेदारी का वीडियो वायरल
ट्रक पर कॉपियों को रखते छात्रों का वीडियो वायरल

कानपुर में गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की कॉपियां सुरक्षित रखी गई थीं. कॉपियों को लेने के लिए नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज त्रिवेदी चाचा नेहरू इंटर कॉलेज पहुंचे थे. बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को ले जाने के लिए प्रधानाचार्य ट्रक लेकर आये थे. इसी ट्रक में कॉपी ले जानी थी. ट्रक इंटर कॉलेज के बाहर खड़ा था. वहीं, ट्रक पर कॉपियों का बंडल लोड करने वाला कोई भी पल्लेदार मौजूद नहीं था. या यूं कहें कि इस कार्य के लिए कॉलेज प्रशासन ने कोई भी पल्लेदार लाने की कोशिश नहीं की.

यह भी पढ़े- कानपुर: उन्नाव में संदिग्ध अवस्था में मिली बच्ची के स्वास्थ्य में आया सुधार

वहीं, कोई भी पल्लेदार न मिलने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों से ही यह कार्य करवाया गया. यूनिफॉर्म पहने छात्र बोर्ड की कॉपियां ट्रक पर चढ़ाते हुए नजर आए. इस दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने छात्रों द्वारा की जा रही पल्लेदारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में चर्चा होने लगी.

मामले की जांच सौंपी

जब इस संबंध में चाचा नेहरू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अन्वेष सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उनके विद्यालय में कॉपियां सुरक्षित रखी थीं. बच्चों से कॉपियों के बंडल उठवाए गए या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच राजकीय इंटर कॉलेज बिधनू के प्रधानाचार्य अखिलेश बाजपेई को सौंपी गई है. जांच की रिपोर्ट मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.