ETV Bharat / state

कानपुर टीएसएच में लगेगा नेशनल-इंटरनेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ियों का मेला, तीन दिनों तक होगी प्रतियोगिता

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर में 70वीं टीएसएच-स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट टेबल टेनिस चौंपियनशिप (UP State Table Tennis Championship) 16 से 18 नवंबर तक ‘द स्पोर्ट्स हब’ आर्यनगर में होगी. इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से पांच सौ खिलाड़ी भाग लेने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने दी जानकारी.

कानपुर: कानपुर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब के संयुक्त तत्वावधान में 70वीं टीएसएच-स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट टेबल टेनिस चौंपियनशिप 16 से 18 नवंबर तक ‘द स्पोर्ट्स हब’ आर्यनगर में होगी. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों से पांच सौ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें कई नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं. प्रतियोगिता के विजेता, उप-विजेता तथा सेमीफाइनलिस्ट खिलाड़ियों में कुल ढाई लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जायेगा। बुधवार को यह जानकारी उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक और ‘द स्पोर्ट्स हब’ के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी.के. श्रीवास्तव ने दी.

शहर के खिलाड़ियों को 10 स्थानों में वरीयताः संजीव पाठक ने बताया प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गाजियाबाद के सार्थ मिश्रा और महिला वर्ग में गाजियाबाद की ही आरती चौधरी को प्रथम वरीयता दी गई है. कानपुर के सत्यम गिरी गुप्ता को चौथी वरीयता मिली है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग वर्गाें में कानपुर के खिलाड़ियों को दस स्थानों पर वरीयता प्रदान की गई है. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय अंपायर लखनऊ के राहुल प्रकाश होंगे. टीएसएच के ऑपरेशंस निदेशक पीके श्रीवास्तव ने बताया तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 नवंबर को को दोपहर 12 बजे सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी व कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीराम करेंगे. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 नवंबर को शाम सात बजे उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल तथा भारतीय टेबल टेनिस संघ के सचिव एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कमलेश मेहता सम्मानित करेंगे. इंटरनेशनल टेबल टेनिस प्लेयर गीता टंडन ने बताया कि सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.

प्रतियोगिता में कुल 14 इवेंट होंगे: कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजय टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम व तीसरे दिन दोपहर तीन बजे पुरस्कार वितरण सांसद सत्य देव पचौरी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे. कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 14 इवेंट होंगे, जिनमें पुरुष व महिला के अलावा बालक-बालिका अंडर- 11, 13, 15, 17 व 19 की एकल स्पर्धा शामिल है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी से मिलने के बाद टीएसएच पहुंचीं क्रिकेटर राजेश्वरी, बोलीं-ऐसा मॉडल पहली बार देखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.