ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने 101 सड़कों का किया शिलान्यास

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:21 PM IST

सड़कों का उद्घाटन.
सड़कों का उद्घाटन.

कानपुर के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 101 सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे.

कानपुर : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का शुक्रवार को जनपद में स्वागत किया गया. डिप्टी सीएम ने यहां 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी 101 सड़कों का शिलान्यास किया. जिले के नौबस्ता के पारितोषिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे.

करोड़ों की सड़कों का उद्घाटन.
रिमोट दबाकर किया सड़कों का शिलान्यास

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से रिमोट द्वारा महाराजपुर विधानसभा की 101 सड़कों का शिलान्यास किया. डिप्टी सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तबसे केवल महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में 142 करोड़ 70 लाख की परियोजना की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको लगता था कि भाजपा की सरकार आ जाएगी तो उनकी साइकिल पंचर हो जाएगी. बीजेपी की सरकार जब नहीं थी, तो सपा विकास के आड़े आती थी. पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 सीटें जीतने जा रही है. भाजपा की सुगबुगाहट से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बौखलाई हुई हैं.

'आज यूपी के माफिया-अपराधी भागे फिरते हैं'

डिप्टी सीएम ने कानून व्यवस्था पर कहा कि आज उत्तर प्रदेश के माफिया और अपराधी भागे-भागे फिरते हैं. कानपुर आगे बढ़े इस पर हमारे अधिकारी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्षद से ज्यादा मंत्री सतीश महाना कार्य के लिए प्रयास करते हैं. केंद्र और प्रदेश सरकार का बजट जनता को समर्पित. उन्होंने दूसरे दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार में किसी का भेदभाव नहीं किया जाता है. आज लोग उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं. कानपुर का विकास बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में है. आज जो बजट आया है, उसमें महिलाओं का ध्यान रखा गया है.

प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने कई प्रदेश और केंद्र की योजनाओं को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र टॉप करता है, तो उस छात्र के घर तक उसके नाम से सड़क बनवाई जाएगी. यदि सेना का जवान शहीद होता है, तो उसको सम्मान दिलाने के लिए भी सड़क बनवाई जाएगी. हम गांव को भी मुख्य मार्ग तक जोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, प्रदेश के मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कानपुर ने मुझे 1991 में विधानसभा में भेजा था. 30 साल होने का जश्न जनता की सेवा के साथ मना रहा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.