ETV Bharat / state

सड़क पर लड़ रहे थे दो सांड़, चपेट में आ गया किशोर, मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 4:34 PM IST

कानपुर में सांड़ की टक्कर लगने से एक किशोर की मौत हो गई. दो सांड़ सड़क पर ही लड़ रहे थे, इस बीच साइकिल से गुजर रहा किशोर उनकी चपेट में आ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: बर्रा इलाके में भाग रहे सांड की टक्कर लगने से 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. साइकिल सवार किशोर अपने घर लौट रहा था कि तभी सांड़ ने उसे टक्कर मार दी.

बर्रा के ई-ब्लॉक विश्व बैंक गली में रविवार शाम करीब 6 बजे दो सांड़ आपस में लड़ रहे थे. उस गली से 15 साल का राज साइकिल से घर की तरफ जा रहा था. गली में एक सांड़ दूसरे को मारने के लिए दौड़ा. इसी दौरान राज सामने आ गया और सांड़ ने उसे टक्कर मार दी. इससे राज साइकिल लेकर जमीन पर गिर गया. किशोर इस टक्कर से गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना पाकर घरवाले घटनास्थल की ओर दौड़े. घायल बच्चे को परिजन पहले प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे हैलट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. परिजन किशोर को लेकर हैलेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है.

बता दें कि आवारा पशुओं के कारण कई घटनाएं हो चु्की हैं. विपक्षी दलों की ओर से भी इस मुद्दे को कई बार उठाया गया लेकिन आवारा पशुओं पर कोई लगाम नहीं लग सकी. यही कारण है कि इस बार एक किशोर सांड़ के हमले का शिकार हो गया.

यह भी पढ़ें : बैंक के कैश काउंटर तक पहुंच गया सांड़, मची भगदड़, VIDEO: सपा ने ली चुटकी

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में बुजुर्ग को सांड़ ने सींग से पटक-पटक कर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.