ETV Bharat / state

Swimming Pool in Kanpur: ये तो केवल झांकी है, पानी में घुसना बाकी है, सपा विधायक का हल्ला बोल

author img

By

Published : May 31, 2023, 9:51 PM IST

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने फूलबाग स्थित स्वीमिंग पूल के पास अपने समर्थकों के साथ धरना दे दिया. विधायक ने कहा कि उद्घाटन होने के बावजूद भी कानपुर नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से स्वीमिंग पूल को शुरू नहीं किया जा रहा है.

अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी
अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी

अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी बोले.

कानपुर: ये तो केवल झांकी है, पानी में घुसना बाकी है. नगर निगम के अफसरों शर्म करो, शर्म करो. जैसे नारों के साथ शहर की आर्यनगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बुधवार को फूलबाग स्थित स्वीमिंग पूल के पास अपने समर्थकों के साथ धरना दिया. विधायक ने कहा कि नगर निगम के अफसरों की लापरवाही के चलते तरणताल आमजन के लिए अभी तक शुरू नहीं किया गया है.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई दोपहर करीब 3 बजे अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में स्वीमिंग पूल के पास पहुंचे. इस दौरान नारेबाजी करते हुए उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. विधायक ने कहा कि यह स्वीमिंग पूल करोड़ों रुपयों की लागत से बनकर तैयार हो गया है. इस मामले में वह कई बार नगर आयुक्त व अन्य अफसरों से वार्ता भी कर चुके हैं. इसके बाद भी कानपुर नगर निगम के अफसर लापरवाही कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. उन्होंने विधायक से बात कर जल्द से जल्द स्वीमिंग पूल को शुरू करने की बात कही.

स्वीमिंग पूल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कई माह पहले ही करा दिया गया था, आखिर क्या कमियां रह गई हैं जो तरणताल शुरू नहीं हो सका है? मीडिया द्वारा इस सवाल के जवाब में अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि लाइफ गार्ड न होने, पंप आपरेटिंग को लेकर प्रशिक्षण न दिए जाने समेत अन्य कारणों से स्वीमिंग पूल को शुरू नहीं किया जा रहा था. इस स्वीमिंग पूल को महज तीन से चार दिनों के अंदर शुरू करा दिया जाएगा. इस पूरे मामले में यह बात भी सामने आई कि नगर निगम के अफसरों ने आधी-अधूरी तैयारियों के साथ ही सीएम से स्वीमिंग पूल का उद्घाटन करा दिया था.

यह भी पढ़ें- जल शक्ति मंत्री बोले, पीएम मोदी का सपना है कानपुर में साफ हो गंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.