ETV Bharat / state

कानपुर: नाबालिग का पहले कराया धर्मपरिवर्तन फिर निकाह, वीडियो सामने आया तो मचा हंगामा

author img

By

Published : May 24, 2022, 9:16 AM IST

Updated : May 24, 2022, 10:19 AM IST

कानपुर के काकादेव इलाके में नाबालिग बच्चे का धर्मपरिवर्तन कराने का मामला सामने आने पर हंगामा मच गया. यही नहीं नाबालिग की मां का आरोप है कि बेटे की शादी दो बच्चों की मां से करा दी गई. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

कानपुर
कानपुर

कानपुर: पिछले कुछ दिनों से पाक नागरिक द्वारा शहर में राम जानकी मंदिर की जमीन बेचे जाने का मामला गरम था. अब नाबालिग का धर्मपरिवर्तन करने और फिर दो बच्चों की मां से निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना का कथित वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया है. मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जांच के निर्देश दिए हैं.

काकादेव के ओम चौराहा के पास रहने वाली नैंसी ने सोमवार देर रात काकादेव थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके 16 साल के बेटे निखिल का धर्म परिवर्तन किया गया है. धर्मांतरण के बाद दो बच्चों की मां से निकाह कराने की बात कही. शिकायत मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए. वहीं, पूरी घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया.


घटना की जानकारी पर पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया. इस बीच एसएचओ काकादेव आरके गुप्ता से जमकर नोंकझोंक भी हुई. एसएचओ आरके गुप्ता ने बताया कि मां की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. जो दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

धर्मपरिवर्तन मामले की जानकारी देती पीड़ित मां और अधिकारी.

काकादेव निवासी नैंसी ने बताया कि बेटा निखिल रविवार से घर नहीं आया था. जब उसकी तलाश करना शुरू की तो पता चला कि किसी मौलवी ने उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह भी करा दिया है. इससे संबंधित वीडियो भी सामने आ गया. वीडियो में दिख रहा है कि निखिल एक मौलवी के सामने बैठा है.

एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि काकादेव थाना में एक प्रार्थना पत्र मिला है, जिसमें एक नाबालिग के धर्म परिवर्तन की बात सामने आई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को जानने के बाद अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. वहीं, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना जाजमऊ क्षेत्र में हुई है. पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे.

  • In Kanpur, Uttar Pradesh, a matter of religious conversion of a minor for marriage has come to our notice. Instructions being issued for necessary action: Priyank Kanoongo, Chairperson, National Commission for Protection Of Child Rights pic.twitter.com/eO4dNVCtpY

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा कि कानपुर में नाबालिग बालक का धर्मांतरण कर निकाह करवाने का मामला संज्ञान में आया है, आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 24, 2022, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.