254 दिनों बाद जेल से रिहा हुआ इत्र कारोबारी पीयूष जैन
Published: Sep 8, 2022, 3:23 PM


254 दिनों बाद जेल से रिहा हुआ इत्र कारोबारी पीयूष जैन
Published: Sep 8, 2022, 3:23 PM
कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने उसे रिहा कर दिया है. पीयूष जैन के ठिकानों से करीब 196 करोड़ कैश और सोना बरामद हुआ था.
कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन(Perfume businessman Piyush Jain) को 254 दिनों बाद हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत मिल गयी. गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे इत्र कारोबारी जेल से बाहर आया और दिल्ली के नंबर की एक होंडा सिटी कार में बैठकर घर निकल गया. इस दौरान पीयूष जैन के वकील पीयूष शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद जमानत के एवज में पत्नी व बेटे से दस-दस लाख रुपये के बंधपत्र जमा कराये गए हैं, जिनका सत्यापन मंगलवार को पूरा हो गया था.
महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (Directorate General GST Intelligence) अहमदाबाद की टीम ने 23 दिसंबर 2021 को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपरी स्थित आवास और कन्नौज स्थित फर्म पर छापा मारा था. चार दिनों तक चली इस कार्रवाई में दोनों जगहों से 196 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद हुई थी. साथ ही 23 किलोग्राम विदेशी मुहर लगा सोना और 60 लीटर चंदन का तेल भी बरामद हुआ था. इस मामले में पीयूष जैन पर दो मुकदमे दर्ज किये गए थे. फिर 27 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. एक मुकदमे में पहले और दूसरे में कुछ दिन पहले निचली कोर्ट से जमानत मिल गयीं थी.
पढ़ेंः पीयूष जैन पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया, जांच शुरू
पढ़ेंः इत्र कारोबारी पीयूष जैन को बड़ी राहत, 200 करोड़ कैश मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत
