ETV Bharat / state

अपार्टमेंट के गार्ड और बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:27 PM IST

लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत
लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत

कानपुर में अपार्टमेंट के गार्ड और उसमें रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. देर रात अपार्टमेंट में घुसे 5 बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये का जेवर और डेढ़ लाख रुपये कैश लूट लिए.

कानपुरः जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. एक अपार्टमेंट के गार्ड और उसमें रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपार्टमेंट में देर रात 5 बदमाश घुसे थे. इस दौरान उन्होंने करीब 12 लाख रुपये का जेवर और डेढ़ लाख रुपये कैश लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देकर शातिर बदमाश फरार हो गए.

वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की. पूरी घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के टी-ब्लॉक के शिवम एनक्लेव अपार्टमेंट की है. जब कानपुर महानगर जैसे बड़े शहर में डकैती जैसी घटनाएं होने लगे तो आप समझ सकते हैं कि प्रशासन कितना बेपरवाह बना हुआ है. जबकि कानपुर में कमिश्नर प्रणाली लगी हुई है. उसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि देर रात अपार्टमेंट के गार्ड को बंधक बनाकर और उसमें रहने वाली बुजुर्ग महिला को भी बंधक बनाकर लूटपाट कर फरार भी हो गए.

लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत

अपार्टमेंट में तैनात गार्ड का कहना था कि मैं इसी अपार्टमेंट में लगातार दिन की ड्यूटी करता था. लेकिन पिछले 8 दिनों से मेरी नाइट ड्यूटी लगा दी गई. देर रात होने की वजह से मुझे नींद आने लगी और अपार्टमेंट के मेन गेट पर ताला नहीं लगा हुआ था. नींद आने की वजह से चाबी रख कर मैं सो गया था. तभी कुछ लोग मुझे जगाने लगे और अपार्टमेंट की चाबी मांगने लगे. वहीं पास में रखी हुई चाबी उन बदमाशों ने उठा ली. इस दौरान उन्होंने मेरे हाथ, पैर और मुंह को बांध दिया. जिसके बाद मुझे गार्ड रूम में ले गए और एक व्यक्ति मेरे ऊपर बंदूक लगाए रहा. बाकी के बदमाश ऊपर की ओर चले गए. जहां आशा गुप्ता रहती थीं. वही पीड़ित आशा गुप्ता ने बताया की चार बदमाश फ्लैट के अंदर घुस आए और मुझे मारने लगे. जिसके बाद मेरे हाथ पैर बांध दिए. उन्होंने मुझसे अलमारी की चाबी मांगी, जैसे ही मैंने अलमारी की चाबी देने से मना कर दिया तो मुझे और मारा. चाबी बताने पर मुझे छोड़ दिया और अलमारी में रखे जेवर और रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए.

लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत
लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत

इसे भी पढ़ें- ग्राम प्रधान के खिलाफ लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप, लोकायुक्त की टीम पहुंची गांव

पीड़ित आशा गुप्ता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी इकठ्ठा हुए और जब पूरी घटना सुनी तो पड़ोसी दंग रह गए. जिसके बाद गोविंद नगर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे गोविंद नगर इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने कहा कि हमे एक चोरी की सूचना मिली थी. जिसके बाद अभी तक पुलिस चोरी के हिसाब से ही जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि यहां कोई डकैती नहीं हुई है.

लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत
लाखों के जेवरात और कैश लूट ले गए डकैत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.