ETV Bharat / state

अफगानिस्तान में कानपुर की 'हिना' को बनाया बंधक, वीडियो के जरिए लगाई गुहार

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 12:12 PM IST

यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) की बेटी हिना अफगानिस्तान (afghanistan) में फंस गई हैं, जिसके बाद परिवार ने अफगानिस्तान के चंगुल से अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) से उसे सुरक्षित करने के लिए गुहार लगाई है.

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

कानपुर: अफगानिस्तान (afghanistan) में तालिबानी क्रूरता (Taliban brutality) से वहां के नागरिकों के साथ दूसरे देश के लोग भी परेशान हैं, जो वहां फंस गए है. अफगानिस्तान में फंसे इन लोगों में एक बेटी कानपुर (Kanpur) की भी है. अफगानिस्तान में फंसी हिना ने कानपुर में अपने परिवार को फोन करके अपने साथ हो रही ज्यादती की जानकारी दी है, जिसके बाद परिवार ने अफगानिस्तान के चंगुल से अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) से गुहार लगाई है.परिवार ने काबुल से भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू करने वाली टीम को भी बेटी के फंसे होने की जानकारी दी है.

जानकारी देती पीड़िता की मां.


बता दें कि पीड़ित हिना का परिवार किदवई नगर के बगाही का रहने वाला है. परिवार में मां समीरुन निशा, 4 भाई और 3 बहने हैं. पिता इखलाख अहमद की मौत हो चुकी है. अपने भाई बहनों में हिना सबसे बड़ी हैं. पीड़िता की मां समीरुन निशा ने बताया कि 2013 में बेटी हिना मुम्बई (Mumbai) में रहती थी. उसी दौरान वहां काम करने वाले अफगानिस्तान के नागरिक मोहम्मद गनी उर्फ नूर मोहम्मद से बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया था. विवाह के बाद मोहम्मद गनी बेटी को लेकर अफगानिस्तान चला गया था. समीरुन ने बताया कि 28 अगस्त की रात बेटी का फोन आया तो उसने रो-रोकर बताया कि मैं अफगानिस्तान में फंस गई हूं. मुझे यहां से ले जाओ. हिना की मां ने आरोप लगाया कि मोहमद गनी ने उसे अफगानिस्तान ले जाकर बेच दिया है और उसे वहां बंधक बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है.

पीड़िता की मां और वकील के मुताबिक, उसकी बेटी हिना काबुल से 80 किलो मीटर दूर जुरमुट में फंसी हुई है. समीरुन निशा ने कहा कि मोहमद गनी ने उसकी बेटी को गलत हाथों में बेच दिया है और खुद आकर मुम्बई में रहने लगा है. समीरुन ने सोमवार को बाबूपुरवा थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मोहम्मद गनी अब परिवार को फोन करके रुपये की डिमांड कर रहा है. रुपये न देने पर लड़की के जिंदा वापस न आने की धमकी दे रहा है. समीरुन निशा के वकील ने कहा कि हिना का फोन आने के बाद डीसीपी साउथ रवीना त्यागी को सूचना दी है. इसके साथ विदेश मंत्रालय और काबुल रेस्क्यू (Kabul Rescue Team) टीम को भी जानकारी दी है और हिना को भारत वापस लाने की मांग की है.

Last Updated :Aug 31, 2021, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.