ETV Bharat / state

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकला कानपुर का जत्था पहुंचा सिरमौर, दे रहा खास संदेश

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 1:41 PM IST

कानपुर का जत्था
कानपुर का जत्था

यूपी के कानपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शन पर निकला 14 सदस्यों का साइकिल जत्था हिमाचल के सिरमौर पहुंचा है. जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि देश की एकता व भाईचारे सहित कोरोना से देश की सुरक्षा को लेकर सभी मां वैष्णो देवी के दरबार तक साइकिल यात्रा कर रहे हैं. रास्ते में पढ़ने वाले हिमाचल के सभा धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे.

नाहन (हिमाचल): उत्तर प्रदेश के कानपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए निकला साइकिल जत्था देवभूमि हिमाचल पहुंच चुका है. 19 सितंबर को कानपुर से निकला यह 14 सदस्यों का साइकिल जत्था वाया उत्तराखंड होते हुए सिरमौर पहुंचा. यहां से मां वैष्णों देवी के यह भक्त हिमाचल के धार्मिक स्थलों से होते हुए जम्मू पहुंचेंगे और माता वैष्णों देवी के दर्शन करेंगे.

दरअसल, यह जत्था यूं तो हर वर्ष मां के दर्शनों के लिए साइकिल यात्रा करता था, लेकिन इस बार इस यात्रा के पीछे खास संदेश भी छिपा है. मां वैष्णो के यह भक्त इस यात्रा के जरिये माता से प्रार्थना करेंगे कि हमारा देश जल्द से जल्द कोरोना से मुक्त हो जाए. साथ ही, देश में आपसी भाईचारा व प्रेम भी बना रहे. यात्रा के दौरान लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

कानपुर का जत्था.

साइकिल यात्रा पर निकले जत्थे में शामिल सदस्य ने बताया कि उन सभी ने 19 सितंबर को कानपुर से यात्रा शुरू की थी और हरिद्वार होते हुए हिमाचल के विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए मां वैष्णों देवी के दर्शन करने जा रहे हैं. आपसी भाईचारा बना रहे, यही यात्रा का मकसद है. साथ ही खाने-पीने का इंतजाम साथ में रखते हैं. रात को जहां रुकते हैं, वहां खाना बनाकर खा लेते हैं. इसके बाद सुबह 3 से 4 बजे के बीच दोबारा यात्रा पर निकल जाते हैं. पिछले वर्ष कोरोना को लेकर यात्रा पर नहीं जा सके, लेकिन माता के आशीर्वाद से काफी सालों से यात्रा कर रहे हैं.

वहीं, अपनी साइकिल पर तिरंगा लहराते हुए जत्थे में शामिल जितेंद्र सिंह और प्रेम सिंह चंदेल का कहना है कि बताया कि भारत वर्ष में आपसी भाईचारा बना रहे और देश कोरोना से सुरक्षित रहे, इसलिए वह इस वर्ष उक्त प्रार्थना लेकर माता वैष्णों के दरबार में जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी कोरोना नियमों की पालना की अपील की है. यह जत्था मां के जयकारों के साथ खास संदेश लिए मां के दर्शनों के लिए निकला हुआ है

ये भी पढ़ें: WORLD TOURISM DAY: पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं हिमाचल की ये सैरगाहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.