ETV Bharat / state

79 साल के बुजुर्ग को वीडियो कॉल उठाना पड़ा महंगा, युवती ने कपड़े उतारकर जाल में फंसाया

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 9:02 PM IST

etv bharat
नवाबगंज थाना क्षेत्र

कानपुर जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति के को ब्लैकमेल कर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कानपुर: पुलिस प्रशासन व साइबर सेल द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि वह किसी भी प्रकार के लिंक, अननोन कॉल्स, बैंक संबंधित डिटेल एटीएम पिन किसी से साझा न करें. बावजूद इसके लोग जागरूक नहीं होते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. यहां वीडियो कॉल पर नग्न अवस्था मे एक युवती ने 79 साल के बुजुर्ग अश्लील वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल कर 2 लाख 20 हजार रुपये की चपत लगा दी. पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले को लेकर नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली बुजुर्ग दया नारायण पांडेय उम्र (79) वर्ष ने बताया कि 25 जून कि रात लगभग 7:30 से 8:00 के बीच उनके पास एक अननोन नंबर से वीडियो कॉल आया. उनका कहना है कि कमरे में काफी अंधेरा था और उन्होंने चश्मा भी नहीं लगा रखा था. जिस वजह से उन्होंने बिना देखे कॉल को उठा लिया. जैसे उन्होंने कॉल को उठाया वैसे ही दूसरी तरफ से एक युवती ने उनसे बात करने के साथ-साथ अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और कुछ ही समय में वह नग्न अवस्था मे आ गई. उनका कहना है कि जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक युवती ने कॉल को कट कर दिया और उसने उनका अपने साथ नग्न अवस्था में अश्लील वीडियो बना लिया. फिर, उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोप है कि वह उनसे अभी तक 2 लाख 20 हजार रुपए वसूल चुकी है.

इस पूरे मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई है, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि उनके साथ 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हुई है. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

पढ़ेंः Honeytrap Gang In Etawah : हुस्न का जाल बिछाकर लोगों को करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.