ETV Bharat / state

सेंट्रल बैंक के 11 लॉकरों पर पड़ा था 'डाका', अब पीड़ितों को मिला 2.64 करोड़ का मुआवजा

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 5:20 PM IST

कानपुर शहर के कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक (Central Bank of Karachikhana) की ग्राहक मंजू भट्टाचार्य के लॉकर से करीब 30 लाख रुपये के गहने जनवरी में गायब हो गए थे. भाजपा नेता और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने इस मामले को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के सामने प्रस्तुत किया तो वह भी दंग रह गए.

etv bharat
साढ़े तीन माह चर्चा में रहा शहर का सेंट्रल बैंक

कानपुर: शहर के कराचीखाना स्थित सेंट्रल बैंक (Central Bank of Karachikhana) की ग्राहक मंजू भट्टाचार्य के लॉकर से करीब 30 लाख रुपये के गहने जनवरी में गायब हो गए थे. इसके बाद बैंक की यह शाखा देश-दुनिया में चर्चित हो गई. अप्रैल आते-आते बैंक के 11 अलग-अलग ग्राहकों के लॉकरों से करोड़ों रुपये के गहने गायब हुए. जब भाजपा नेता और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने इस मामले को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के सामने प्रस्तुत किया तो वह भी दंग रह गए. उन्होंने बैंक अफसरों से कहा कि मामले की गंभीरता से पड़ताल कर सभी ग्राहकों को मुआवजा राशि दिलाएं.

सरकार का दखल देख बैंक के अफसरों ने मुंबई शाखा में जानकारी दी. फिर आनन-फानन आला अधिकारियों ने सभी 11 ग्राहकों को मुआवजा राशि के तौर पर 2.64 करोड़ रुपये लौटा दिए. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दयानंद पांडेय ने बताया कि सभी ग्राहकों के दस्तावेज देखने के बाद मंगलवार को पांडु नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हर एक को मुआवजा राशि दे दी गई. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर बैंक ने ग्राहकों को मुआवजा राशि लौटा दी. वहीं, इस मामले में ग्राहकों के लिए सहारा बने भाजपा नेता विनोद गुप्ता ने कहा कि अब ग्राहकों को मुआवजा राशि तो मिल गई लेकिन जो दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

इसे भी पढ़ेंः लॉकर से जेवर चोरी होने पर छलका ग्राहकों का दर्द, कहा- जीवन भर की कमाई हो गई चोरी

यहां देखें, किन्हें कितना मिला मुआवजा

- मंजू भट्टाचार्य 25 लाख रुपये
- एसके पोद्दार 25 लाख रुपये
- राजाबेटी गुप्ता 25 लाख रुपये
- निर्मला तहलियानी 25 लाख रुपये
- अमिता गुप्ता 25 लाख रुपये
- मीना यादव 50 लाख रुपये
- सीता गुप्ता 17.5 लाख रुपये
- सुशीला शर्मा 25 लाख रुपये
- पंकज गुप्ता 25 लाख रुपये
- वैभव माहेश्वरी 20 लाख रुपये
- महेंद्र सविता 02 लाख रुपये

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.