ETV Bharat / state

Kanpur Women Murder: कई महीने से जमीन में गढ़ा महिला का शव मिला, निकाला गया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 7:30 PM IST

Etv Bharat
जमीन में गढ़ा मिला महिला का शव

कानपुर में ग्रामीणों को कई महीने से जमीन में गढ़ा महिला का शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकाला.

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने दी जानकारी

कानपुर: जिले में आपराधिक मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. रविवार दोपहर कमिश्नरेट के ककवन थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने इस घटना के मामले में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खोदकर शव को जमीन से बाहर निकाला.

घटना ककवन थाना क्षेत्र के उठ्ठा गांव की है. गांव में एक सूनसान पड़े घर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना ककवन थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को मिट्टी से बाहर लाने के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच टीम का इंतजार कर रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ एसीपी बिल्हौर भी पहुंच गए. वहीं, शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. महिला की हत्या को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, पुलिस भी इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़े-Murder in Firozabad: फोन करके दोस्त को बुलाया, फिर गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट

एसओ ककवन ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि अभी महिला के शव की सही रूप से शिनाख्त नहीं हो पाई है. गांव के ही रहने वाले घनश्याम शुक्ला के घर से शव मिला है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच टीम आ गई है. कुछ तथ्य निकलकर सामने आएंगे. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि बंद कमरे में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-एक शख्स की सिर कुचलकर हत्त्या, बंद कमरे में मिला शव, एक सप्ताह में दूसरी घटना

Last Updated :Sep 24, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.