ETV Bharat / state

लव जिहाद मामले में कार्रवाई न करने से बजरंग दल में आक्रोश, प्रदर्शन

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 6:13 PM IST

जानकारी देते हुए एसीपी कैंट रंजीत कुमार
जानकारी देते हुए एसीपी कैंट रंजीत कुमार

कानपुर में लव जिहाद मामले में कार्रवाई न करने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इस दौरान उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया.

कानपुर: बीते दिनों चकेरी थाना अंतर्गत लाल बंगला इलाके में रहने वाली युवती ने आदिल नाम के युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसके चलते पीड़िता ने पुलिस टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर बजरंग दल ने भी जमकर प्रदर्शन किया.

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी आदिल ने खुद का नाम आदि बताकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर जब उसे आदिल की सच्चाई का पता चला तो उसने विरोध किया. इसके बाद आदिल ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घबराई युवती ने चकेरी थाने में आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोप है कि, चकेरी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को छोड़ दिया गया. मामले की जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया और उन्होंने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया.

मामसे की सूचना मिलते ही एसीपी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और किसी तरह से शांत करवाया. साथ ही आरोपी आदिल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया है. इसी दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यदि इस पूरे मामले पर गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे.

यह भी पढ़ें- आईआरसीटीसी ने गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज किया लांच, जानिए क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.