ETV Bharat / state

पशुओं को ठंड से बचाने के लिए रवीना टंडन ने कानपुर प्राणी उद्यान में भेजी हीटर और दवाएं

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:03 PM IST

कानपुर प्राणी उद्यान (kanpur zoological park) को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (raveena tandon) ने हीटर और दवाईयां भेजी हैं. आए दिन वह जानवरों को देखने के लिए जंगलों का दौरा करती रहती हैं.

भेजी हीटर और दवाएं
भेजी हीटर और दवाएं

कानपुर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक ने बताया

कानपुरः उत्तर भारत समेत कानपुर में कड़ाके की ठंड से लोंगो का हाल बेहाल है. सर्दी से इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जहां नगर निगम और जिला प्रशासन लोगों को सर्दी से बचाव के लिए अलाव और कई इंतजाम करने में लगा हुआ है. वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में भी जानवरों के बचाव के लिए उन्हें दवाएं दी जा रही हैं. सर्द से बचाव के लिए हीटर जलाए जा रहे हैं. वहीं, पशुओं को ठंड से बचाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी कानपुर प्राणी उद्यान को 10 हीटर और दवाइयां भेजी हैं. जो जानवरों के बाड़ो में लगाए गए हैं.

  • Thank you to the lady with "Green Heart" @TandonRaveena Ma'am. You have extended your support to the voiceless souls of #Kanpur_Zoo in this spine chilling winters. The much needed Heaters for hospital & Supplements for little cub "Raveena" named after you by Zoo Authority @ANI pic.twitter.com/BfNgsgpp2B

    — WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) January 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि अभिनेत्री रवीना टंडन (raveena tandon) को पशुओं से बहुत लगाव है. रवीना टंडन जानवरों के प्रति प्रेम के लिए अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. वह आए दिन जंगलों में दौरा करते हुए दिखाई दे जाती हैं. अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इसकी झलक देखने को मिलती रहती है.

कानपुर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक (Veterinarian in Kanpur Zoological Park) डॉ मोहम्मद नासिर ने बताया कि रवीना टंडन द्वारा अपनी एनजीओ वाइल्डलेंस ईको फाउंडेशन (Wildlance Eco Foundation) के माध्यम से 10 हीटर और दवाइयां भेजी गई हैं. जिस प्रकार से कानपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका बुरा असर जानवरों पर भी पड़ रहा है. उन्हें इस की बेहद जरूरत थी. पशु चिकित्सक ने कहा कि कानपुर प्राणी उद्यान रवीना टंडन की इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद देता है. इसके साथ ही कानपुर प्राणी उद्यान और भी लोगों से अपील करता है कि वह भी इसी तरीके की पहल करें. ताकि इंसानों के साथ जानवर भी इस कड़ाके की सर्दी से निजात पा सकें.

यह भी पढे़ं- छात्रा ने सहेली का अश्लील वीडियो किया वायरल, कॉलेज से नाम काटा तो प्रबंधक पर दर्ज करा दिया छेड़खानी का मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.