ETV Bharat / state

साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले, प्रेमी जोड़े ने शादी रचाकर लगाई फांसी

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:18 PM IST

etv bharat
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र

कानपुर देहात में एक प्रेमी जोड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने के ठीक पहले शादी भी रचाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कानपुर देहातः कहते हैं कि जब प्यार परवान चढ़ जाए तो कुछ नहीं देखता. शायद इस प्रेमी जोड़े ने भी एक साथ जीने और मरने की कसमें खाईं थी, जो कि मुनासिब होती नहीं दिखाई दी तो प्रेमी जोड़े ने एक साथ मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या करने से पहले प्रेमी जोड़े ने शादी भी रचाई.

पूरा मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तारनपुरवा गांव का है. यहां एक प्रेमी जोड़े ने गांव के बाहर खड़े नीम के पेड़ पर एक ही दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस प्रेमी जोड़े के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने एक साथ जीने की कसमें खाईं थी.

गांव वालों का कहना है कि दोनों ही तारनपुरवा गांव के रहने वाले थे. इनके बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी पैरों से दिव्यांग था. शायद इसी के चलते प्रेमिका के घर वालों को यह प्रेम नागवार गुजरा. दोनों का प्रेम शादी के बंधन में नहीं बंध सका. दोनों ने अपने वादे को पूरा न होते देख मौत को गले लगा लिया.

पढ़ेंः परिजनों ने किया शादी से इनकार, ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी और प्रेमिका ने दी जान

प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने से पहले शादी रचाई, क्योंकि जिस नीम के पेड़ के सहारे फंदा लगाकर इस प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की है उसी पेड़ के नीचे सिंदूर सहित शादी का अन्य सामान भी मिला. प्रेमिका ने हाथों में नई चूड़ी और सिंदूर सजा रखा था. यह साफ साबित हो रहा था इस प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने से पहले शादी रचाई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है.

इस पूरे मामले को लेकर रसूलाबाद क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रेमी जोड़े का शव नीम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया दोनों एक दूसरे को जानते थे. तफ्तीश की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने से किशोरी घायल, कानपुर रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.