ETV Bharat / state

Kanpur Dehat में Double Murder मामले में लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मी निलंबित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 6:53 AM IST

Etv bharat
Etv bharat

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में हुए डबल मर्डर (Double Murder) में डीजीपी (DGP) की फटकार के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

एसपी ने दी यह जानकारी.

कानपुर देहातः जिले के थाना गजनेर क्षेत्र के शाहजहांपुर निनायां गांव में गुरुवार रात को दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या (Double Murder) कर दी गई थी. इस मामले में आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में डीजीपी (DGP) ने आईजी जोन को थाना पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश दिए थे. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

Etv bharat
ये पुलिसकर्मी किए गए निलंबित.

जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना (Gajner Police Station) क्षेत्र के शाहजहांपुर निनायां गांव के सत्यप्रकाश शर्मा (70) और रामवीर शर्मा (60) की पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल और बेटा संजू गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वारदात जमीन के विवाद को लेकर अंजाम दी गई थी. सूचना पर शुक्रवार सुबह कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे. दोपहर में एडीजी कानपुर नगर आलोक सिंह व आईजी प्रशांत कुमार, डीएम आलोक सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. इसके बाद आला-अफसर गजनेर थाने पहुंचे, वहां कई घंटे तक घटना को लेकर छानबीन होती रही. देर शाम अफसर थाने से रवाना हुए.


इनके खिलाफ दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट
मृतक रामवीर के बेटे ने दीनू शर्मा ने गांव के मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला, सुंदर शुक्ला, बल्लू शुक्ला, कन्हैया, उदयनारायन शुक्ला, प्रेमकुमार शुक्ला,मीरा, प्रिया और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर घर में घुसकर मारपीट, बलवा आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थीलेकिन रात में सत्यप्रकाश और रामवीर की मौत के बाद हत्या और जानलेवा हमले की धाराएं बढ़ा दी गई हैं. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मोहन शुक्ला, प्रिया शुक्ला समेत आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.

प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज समेत आठ निलंबित
शाहजहांपुर निनायां में घटना के बाद यूपी-112 पुलिस कर्मी पहुंचे थे. ग्रामीणों ने अफसरों को बताया कि इसके पहले भी पीआरवी वैन आती रही है लेकिन उच्चाधिकारियों को घटना की गंभीरता से अवगत न कराने और लापरवाही करने वाले यूपी-112 में तैनात उप निरीक्षक विशुन लाल, हेड कांस्टेबल अमर सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कमल सोनकर, ब्रजेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही गजनेर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार और पामा चौकी इंचार्ज कौशल कुमार को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने पर एसपी ने निलंबित कर दिया है. अभी और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है.

सोशल मीडिया पर दो पत्र वायरल
शाहजहांपुर निनायां की घटना के बाद आरोपी मोहन लाल के दो पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. इसमें एक पत्र उन्होंने एसपी को दिया था और दूसरा डीएम को. एसपी का पत्र गजनेर थाना से होकर पामा चौकी इंचार्ज तक पहुंचा लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. वहीं डीएम ने तहसीलदार अकबरपुर और एसओ गजनेर को मौके पर जांच करने के निर्देश दिए थे. अफसर के निर्देश की अनदेखी के चलते इतना बड़ा हत्य़ाकांड हो गया. तहसीलदार पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Kanpur Dehat में जमीन के विवाद में दो लोगों की हत्या, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें: Kanpur Dehat Murder Case में डीजीपी ने लगाई फटकार, आईजी रेंज करेंगे पुलिस की भूमिका की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.