ETV Bharat / bharat

Kanpur Dehat में जमीन के विवाद में दो लोगों की हत्या, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 1:33 PM IST

कानपुर देहात (Kanpur Dehat)में जमीन के विवाद में दो लोगों की हत्या (Two people murdered) कर दी गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर देहातः कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के निनाया गांव में जमीनी विवाद में एक परिवार पर लाठी डंडे से हमलावरों ने हमला बोल दिया. हमले में दो भाइयों की हत्या (Two people murdered) कर दी गई. वहीं, परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक व एएसपी पहुंचे. इस मामले को लेकर डीजीपी ने कानपुर देहात पुलिस को फटकारा. डबल मर्डर मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. डीजीपी ने एक हफ्ते में चार्जशीट लगाने का आदेश दिया है. साथ ही आईजी रेंज को पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश भी दिए हैं.

Etv bhart
जांच में जुटी पुलिस.
पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र का है. यहां पर गांव के सत्यनारायण शर्मा ने कई वर्ष पहले गांव में ही एक जमीन खरीदी थी. इसे लेकर गांव के ही मोहन शुक्ला के परिवार से उनका विवाद चल रहा था. गुरुवार रात इसी को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया. इसके बाद मोहन ने अंजनी, सुंदर व अन्य के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. हमले में सत्यनारायण (70), भाई रामवीर (56), रामवीर की पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें कानपुर देहात से कानपुर नगर रेफर किया गया. शुक्रवार को सत्यनारायण व रामवीर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इस मामले में डीजीपी ने कानपुर देहात पुलिस को फटकारा है. डीजीपी ने आईजी रेंज को पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश भी दिए हैं. एसपी बीबीजीटी एस मूर्ति ने बताया कि प्लाट पर आरोपितों का वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपितों की तलाश में टीम लगी है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.