ETV Bharat / state

प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामीण कर रहे पलायन, घरों पर चस्पा किए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर..

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 4:25 PM IST

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के पलायन करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान होकर ग्रामीण पलायन करने पर मजबूर हैं, रिपोर्ट पढ़िए..

प्रधान की दबंगई से ग्रामीण पलायन को मजबूर
प्रधान की दबंगई से ग्रामीण पलायन को मजबूर

कन्नौज : जिले के छिबरामऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय गुर्जरमल नई बस्ती के ग्रामीण ग्राम प्रधान की दबंगई और उत्पीड़न से परेशान होकर पलायन करने पर मजबूर हैं. प्रधान की दबंगई से भयभीत लोगों ने अपने-अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के श्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, 22 सितंबर की शाम को सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव निवासी नरेश चंद्र की दबंग ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने पिटाई कर दी थी. मारपीट की घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोप है, कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव के नरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी.

प्रधान की दबंगई से परेशान ग्रामीण कर रहे पलायन

नरेश चंद्र की शिकायत का संज्ञान लेकर एडीओ पंचायत यशकरण 22 सितंबर को मामले की जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे. धांधली की शिकायत करने से नाखुश ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग के घर धावा बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी थी.

प्रधान की दबंगई से ग्रामीण पलायन को मजबूर
प्रधान की दबंगई से ग्रामीण पलायन को मजबूर

वहीं अब पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्राम प्रधान की दबंगई और पुलिस की कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिवार ने अपने घर की दीवार पर मकान बिकाऊ है के श्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से वह लगातार पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीणों को परेशान कर रहा है.

प्रधान की दबंगई से ग्रामीण पलायन को मजबूर
प्रधान की दबंगई से ग्रामीण पलायन को मजबूर

प्रधान की दबंगई व प्रशासन की ओर से मदद न मिलने से आहत होकर लोगों ने गांव छोड़कर जाने का फैंसला किया है. पीड़ितों का आरोप है कि प्रधान समझौता करने का दबाव बना रहा है. प्रधान रसूखदार व्यक्ति है उसका नेताओं के साथ उठना-बैठना है. इसीलिए पुलिस आरोपी ग्राम प्रधान रवि कोरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

पीड़ितों ने बताया कि वह थाने से लेकर जिला प्रशासन तक मदद की गुहार लगा चुके हैं. इस संबंध में छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता का कहना है कि मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने पीड़ितों से बात की है. गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है. आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है.

इसे पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत पर बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.