ETV Bharat / state

कन्नौज में वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत और 5 अन्य घायल

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 11:01 AM IST

रविवार देर रात कन्नौज में सड़क हादसा (road accident in kannauj) हो गया. यहां एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

Etv Bharat
कन्नौज में वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर कन्नौज में सड़क हादसा road accident in kannauj कन्नौज में सड़क दुर्घटना

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ कोल्ड स्टोरेज के सामने जीटी रोड पर बीती रात अज्ञात वाहन ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार (road accident in kannauj) दी. हादसे में छह लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. सोमवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा कि बेटे की तबीयत खराब होने पर परिजन झाड़ फूंक कराने के लिए ऑटो से लेकर जा रहे थे.

क्या है पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के पाटानाला मोहल्ला निवासी राशिद पुत्र जाकिर के छह माह के पुत्र तौकीर की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही है. रविवार की रात परिजन ऑटो से उसको झाड़ फूंक कराने के लिए उदैतापुर गांव लेकर जा रहे थे. जैसे ही उनका ऑटो जीटी रोड स्थित मानीमऊ कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा. तभी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. कन्नौज में सड़क हादसा होने के कारण ऑटो चालक हाजी शरीफ निवासी संदीप के अलावा मोहम्मद राशिद, दिलदार हुसैन, मोहम्मद आरिफ, राशिद की पत्नी शहनाज़, पुत्र तौकीर घायल हो गया.

कन्नौज में सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद राशिद को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. रात को पुलिस ने शव को मोचर्री में रखवा दिया. सोमवार को शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक सभी लोग मृतक के पुत्र को झाड़ फूंक के लिए लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में हादसा हो गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट

Last Updated : Apr 3, 2023, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.