ETV Bharat / state

सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, जानिए इत्र कारोबारी का इतिहास...

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:55 PM IST

आयकर विभाग की टीम ने इत्र कारोबारी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज सहित कानपुर, हाथरस, नोएडा, मुंबई, गुजरात और तमिलनाडु के ठिकानों पर छापा मारा है. इसके साथ ही आईटी ने इत्र व्यापारी फौजान के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है.

कन्नौज
कन्नौज

कन्नौज/कानपुर: डीजीजीआई और इनकम टैक्स टीम का इत्र व्यापारियों के छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छिपट्टी मोहल्ला निवासी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कारखाना, आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापा मारा है. कन्नौज के अलावा कानपुर, हाथरस, नोएडा, मुंबई, गुजरात और तमिलनाडु के ठिकानों पर भी छापा मारा है. साथ ही इत्र कारोबारी फौजान के यहां भी टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के बाद एक फिर पुष्पराज जैन का नाम सुर्खियों में आ गया है.

इत्र कारोबारी फौजान व सपा MLC पुष्पराज जैन के घर DGGI की छापेमारी.

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी के कानपुर में कलक्टरगंज स्थित प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अन्य बड़े व्यापारियों में भी भय का माहौल व्याप्त रहा. वहीं, लखनऊ में भी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी और याकूब मलिक के घर आईटी टीम ने छापेमारी की है. कानपुर , कन्नौज, दिल्ली, मुंबई के साथ लखनऊ में भी इत्र व्यापारी याकूब मलिक के छोटे भाई मोहसिन मलिक के घर आईटी की टीम छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे 4 गाड़ियों से इनकम टैक्स की टीम लखनऊ के प्राग नारायण रोड स्थित याकूब मलिक के भाई मोहसिन मलिक के घर पहुंची. यहां पर आईटी की टीम मोहसिन मलिक के घर तमाम दस्तावेज खंगाल रही है.

कानपुर में भी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी

गौरतलब है कि याकूब मलिक इत्र व्यापार के सबसे बड़े नामों में से एक नाम है. याकूब के याकूब दो बेटे हैं . एक बेटा फैजान मुंबई में इत्र का धंधा देखता है तो दूसरा कन्नौज में इंडस्ट्री को संभाल रहा है. फिलहाल लखनऊ में रहने वाले मोहसिन मलिक अब इत्र के धंधे से दूरी बना चुके हैं. लगातार हो रही छापेमारी से इत्र व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

अखिलेश के साथ पुष्पराज जैन.
अखिलेश के साथ पुष्पराज जैन.

कई देशों में फैला है कारोबार
गौरतलब है कि एमएलसी पुष्पराज जैन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. पिछले दिनों लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय में लांच हुए समाजवादी इत्र में अहम भूमिका निभाई थी. 64 वर्षीय पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी इत्र कारोबारी के साथ-साथ दूसरे अन्य बिजनेस भी देखते हैं. पुष्पराज जैन कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप के भी मालिक बताए जाते हैं. प्रगति एरोमा, प्रशस्ति एग्रो फार्म प्राइवेट लिमिटेड, प्रशस्ति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, प्रशस्ति प्रॉपर्टीज रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड और लवली फ्रेग्नेंसस प्राइवेट लिमिटेड ये सब उनकी रजिस्टर्ड फर्म हैं.

फौजान मलिक.
फौजान मलिक.

बारहवीं तक ही पुष्पराज जैन ने की है पढ़ाई
पुष्पराज जैन 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से सपा एमएलसी चुने गए थे. जिसका कार्यकाल मार्च 2022 में खत्म होगा. पुष्पराज प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहमालिक हैं. पुष्पराज के पिता सवाई लाल जैन ने 1950 में इस बिजनेस की शुरुआत की थी. पुष्पराज जैन का इत्र का कारोबार 12 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. साल 2016 में दर्ज चुनावी हलफनामे के अनुसार, पुष्पराज और उनके परिवार के पास 37.15 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 10.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.इसके साथ ही होंडा सिटी, टोयटा, कोरोला टाला, फार्चूनर गाड़ियां है. इसके साथ ही पुष्पराज के पास एक रायफल व एक रिवाल्वर है. पुष्पराज जैन इंटरमीडियट तक की पढ़ाई स्वरूप नरायाण इंटर कॉलेज से की है.

फौजान मलिक का इतिहास
कन्नौज में पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के अलावा जिस इत्र कारोबारी मलिक मियां के यहां छापा पड़ा है. वो भी नामचीन इत्र कारोबारी हैं. इत्र के अलावा इनके भी कोल्ड स्टोरेज हैं. मालिक मियां के तीन बेटे अब्दुल रहमान, फौजान और अब्दुल्ला हैं. मलिका मियां का इंतकाल हो चुका है. जबकि उनका एक बेटा दुबई में रहता है. यह भी कहा जाता है कि मालिक मियां ने दूसरी शादी किसी हिन्दू लड़की से की थी, जिससे उन्हें दो बेटे और हैं. मालिक मियां का दामाद सलमान उर्फ गुड्डू भी इन्हीं के साथ काम करता है. पूरे विश्व में हिना और शमामा वैराइटी आज भी इन्हीं की सबसे मशहूर है. जिसकी कीमत दो लाख रुपये किलो से भी ज्यादा तक है. फर्म का अधिकतर काम इत्र के एक्सपोर्ट का है. गल्फ देशों में बड़ा एक्सपोर्ट है. एस मोहम्मद अयूब मोहम्मद याकूब नाम की फर्म से ही इनकी पहचान है.

गौरतलब है कि टैक्स चोरी के शक में छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन के पैतृक आवास व कानपुर आवास पर डीजीजीआई टीम ने छापेमारी की थी. टीम को कन्नौज स्थित पैतृक आवास से 19 करोड़ नगदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन तेल बरामद किया था. जबकि कानपुर वाले आवास से टीम को 177.45 करोड़ कैश मिला था.

इसे भी पढे़ं- कन्नौज: पीयूष जैन के पैतृक आवास से लौटी डीजीजीआई की टीम, जांच खत्म

Last Updated :Dec 31, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.