ETV Bharat / state

खनन माफिया जबरन किसानों के खेत में कर रहे मिट्टी खनन, प्रशासन मौन

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:04 AM IST

कन्नौज में दबंग खनन माफियाओं की मनमानी सिर चढ़ कर बोल रही है. खनन माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी खनन कर रहे हैं. विरोध करने पर खनन माफिया उल्टा किसान को ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. खनन माफियाओं की मनमानी का आलम ये है कि सड़कों पर सैकड़ों मिट्टी से भरे ट्रैक्टर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आते हैं. शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

कन्नौज में अवैध मिट्टी खनन
कन्नौज में अवैध मिट्टी खनन

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. खनन माफिया प्रशासन की मिली भगत से जबरन किसान के खेत से मिट्टी उठा रहे हैं. विरोध करने पर जान से मारने तक की धमकी देने लगते हैं. इतना ही नहीं खनन माफिया खेत में खड़ी फसल से ट्रैक्टर व जेसीबी निकालने तक का संकोच नहीं करते हैं. ये काम रात में नहीं बल्कि दिन के उजाले में हो रहा है. शिकायत करने के बावजूद पुलिस खानापूरी कर मामला रफा-दफा कर देती है.

क्या है पूरा मामला
शासन की ओर से मिट्टी खनन पर रोक लगने के बाद भी जिले में जगह जगह मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिले की तीनों तहसीलों में अवैध मिट्टी खनन का धंधा बे रोक टोक चल रहा है. खनन माफिया कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सरायप्रयाग में सामने आया है. यहां पर खनन माफियाओं ने एक किसान के खेत की मिट्टी जबरन खोद डाली.

किसानों के खेत में जबरन हो रहा मिट्टी खनन

आरोप है कि मिट्टी खनन का विरोध करने पर खनन माफिया उल्टा किसान को ही जान से मारने की धमकी देने लगे. खनन माफियाओं की मनमानी का आलम ये है कि सड़कों पर सैकड़ों मिट्टी से भरे ट्रैक्टर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आते हैं. शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

रात होते ही शुरू हो जाता मिट्टी खनन का खेल
रात के अंधेरे में जेसीबी मशीनों से मानक को दरकिनार करके धरती का सीना छलनी किया जा रहा है. आसपास की जमीनों को खनन माफियाओं ने तालाब बना दिया है. खनन किए गए खेतों को देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह गांव के किनारे के किसानों के खेत है. रात 10 बजते ही खेतों में जेसीबी उतर जाती है. इसके बाद सुबह तक खनन का खेल चलता है.

जगह बदलकर करते मिट्टी खनन
खनन माफिया प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए एक जगह की बजाए स्थान बदल-बदल कर खनन करते है. जबकि मानक के अनुसार 2 मीटर मिट्टी उठवाने पर रॉयल्टी बनवाने का नियम है, लेकिन खनन माफिया प्रशासनिक नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं.

डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सराय प्रयाग में मिट्टी खनन की शिकायत मिली है. किसान की जबरन मिट्टी खोदता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.