ETV Bharat / state

Kannauj news : अराजकतत्वों ने ताेड़े डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा के दाेनाें हाथ, ग्रामीणों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 1:33 PM IST

कन्नौज में अराजकतत्वों डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ताेड़ दी.
कन्नौज में अराजकतत्वों डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ताेड़ दी.

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात कुछ अराजकतत्वों ने पार्क में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ ताेड़ दिए. रविवार की सुबह लाेगाें काे इसकी जानकारी हुई ताे लाेगाें की भीड़ जुट गई.

कन्नौज में अराजकतत्वों डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा ताेड़ दी.

कन्नौज : जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय प्रयाग में शनिवार की रात कुछ शरारतीतत्वाें ने पार्क में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के दाेनाें हाथ ताेड़ दिए. रविवार की सुबह लाेगाें काे जानकारी हुई ताे भीड़ जुट गई. लाेगाें ने आराेपियाें पर सख्त कार्रवाई और नई प्रतिमा लगाए जाने की मांग काे लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर अधिकारी मौेके पर पहुंच गए. उन्हाेंने कार्रवाई का आश्वासन देकर लाेगाें काे शांत कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

स्थानीय निवासी राम विलास ने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सराय प्रयाग गांव में बने अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव की एक प्रतिमा लगी हुई है. शनिवार की रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा के दाेनाें हाथ व किताब तोड़ दी. रविवार की सुबह जब लोग पार्क में पहुंचे ताे उन्हें मामले की जानकारी हुई. सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए. ग्रामीणों ने नई प्रतिमा लगाए जाने व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

सूचना मिलते ही भीम आर्मी समेत कई संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पहुंच गए. एडीएम गजेंद्र सिंह, छिबरामऊ एसडीएम अशोक कुमार, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. स्थानीय निवासी राम निवास ने बताया कि बीती रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा के दोनों हाथ व किताब तोड़ दी. प्रतिमा ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की वजह से नई प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि सराय प्रयाग में प्रतिमा तोड़े जाने की सूचना मिली थी. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही प्रतिमा तोड़ने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बसों के बढ़े किराए के खिलाफ सपाइयों ने बस पर चढ़कर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.