ETV Bharat / state

बंधक बनाकर किशोरी के साथ गैंगरेप

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:14 AM IST

gang rape with a minor girl  gang rape of a minor girl  minor girl gang raped in kannauj  kannauj news  kannauj crime news  किशोरी के साथ गैंगरेप  सौरिख थाना क्षेत्र  गैंगरेप  कन्नौज मे किशोरी से गैंगरेप  कन्नौज की ताजा खबर  कन्नौज अपराध समाचार  gang rape with a teenage
बंधक बनाकर नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप होने की घटना सामने आई है. इस मामले में पीड़िता के पिता ने दो युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर शौच के लिए गई किशोरी को बंधक बनाकर दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने सौरिख थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

परिजनों का कहना है कि दुष्कर्म की शिकायत करने के बाद भी पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए नहीं भेज रही है. साथ ही पुलिस के समय पर न पहुंचने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी है.

क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी बीते मंगलवार की देर रात करीब नौ बजे खेत पर शौच क्रिया के लिए गई थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले अगस्तगिर उर्फ भूरा व छोटे लल्ला ने किशोरी के रास्ते में दबोच लिया. दोनों युवकों ने किशोरी को बंधक बनाकर बारी-बारी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवकों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. गैंगरेप की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें: पति करता था पिटाई, इसलिए पत्नी ने कर दी फावड़े से हत्या

पीड़िता के पिता ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. आरोप है कि दुष्कर्म की शिकायत करने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची, जिससे दोनों आरोपी मौका पाकर फरार हो गए. पीड़ित पिता ने सौरिख थाना पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है.

पीड़ित पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस बेटी को मेडिकल परीक्षण के नहीं भेज रही है. दोनों आरोपी युवक उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है. मामला उजागर होने पर पुलिस लीपापोती करने में जुटी है.

सीओ को मामले की जानकारी नहीं

सीओ शिव कुमार थापा का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. तहरीर मिलने पर जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.