ETV Bharat / state

कन्नौज: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 12:04 PM IST

यूपी के कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खेत में किसान ने सबमर्सिबल की बोरिंग कराई थी. पानी न निकलने से बोरिंग फेल हो गई थी, जिससे वह परेशान रहता था.

किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उधमपुर के मजरा के टुंडपुरा गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक किसान ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव को पेड़ ले लटकता देखा. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि खेत में किसान ने सबमर्सिबल की बोरिंग कराई थी. पानी न निकलने से बोरिंग फेल हो गई थी, जिससे वह परेशान रहता था.

किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के टुंडपुरा गांव निवासी रामअवतार अपनी पत्नी के साथ राजस्थान में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था. कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था. वापस आने के बाद वह लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जिससे परेशान होकर किसान ने अपने खेत में खड़े पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सुबह ग्रामीण खेतों पर गए तो शव को देख हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. मामले की जानकारी होते ही इंदरगढ़ थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की.

बताया जा रहा है कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. काफी समझाने के बाद परिजन राजी हुए. पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के दो बेटे व दो बेटियां है. ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर बेरिया ने परिजनों को ढाढंस बधाया. साथ ही आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया.

मृतक राम अवतार के नाम पांच बीघा जमीन का पट्टा है. वह पत्नी के साथ राजस्थान में मजदूरी करता था. गांव वापस आने के बाद खेत की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल की बोरिंग कराई थी, लेकिन पानी न निकलने से बोरिंग फेल हो गई थी. जिससे वह परेशान रहता था. बताया जा रहा है कि बोरिंग के आसपास वह चक्कर लगाता रहता था. सुबह उसका शव खेत में लगे पेड़ से लटकता मिला. मामले की जांच की जा रही है.
-विमलेश कुमार, थाना प्रभारी, इंदरगढ़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.