ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले, सपा-बसपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

author img

By

Published : May 3, 2023, 8:42 PM IST

कन्नौज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी प्रत्याशी के अलावा सभी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर बिना भेदभाव के सबकी सेवा कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को इत्रनगरी पहुंचे. उन्होंने सदर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी के अलावा सभी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला. कहा कि 2047 तक पूरे देश में कमल फैल जाएगा. आप कमल खिलाओ हम कन्नौज को कमल की तरह खिला देंगे.

कन्नौज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. बीजेपी सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर बिना भेदभाव के सबकी सेवा कर रही है. डिप्टी सीएम ने चुटकी लेते कहा कि 13 मई को सपा-बसपा और कांग्रेस गई. कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना, बजरंग बली पर प्रतिबंध लगाना, राम जी के अस्तित्व को नकारना यह कांग्रेस का चरित्र रहा है. पीएफआई एक देश द्रोही संगठन है. उसकी तुलना बजरंगदल से करके कांग्रेस ने महापाप किया है.

कन्नौज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
कन्नौज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने शहर के एसबीएस इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमको 2022 का विधानसभा चुनाव याद आ रहा है. चुनाव से पहले ही सपा की गुंडई चालू हो गई थी. चाहे सपा हो, या बसपा हो या कांग्रेस, तीनों में कोई अंतर मत समझना. तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है. भाजपा सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर सेवा कर रही है. बिना भेदभाव के बीजेपी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में 100 में 75 हमारा है. 25 में बंटवारा है और उसमें भी हमारा है.
तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने ज्योतिष मित्रों से पूछा तो उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव की कुंडली में 25 साल तक सत्ता का योग नहीं है. कहा आजकल सुना है कि सपा के मुखिया कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेगें. नगर निकाय चुनाव से सपा को लोकसभा का संदेश दे देना चाहिए. मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जैसे कन्नौज के इत्र की खुशबू की पहचान दुनिया भर में है.
वैसे ही भाजपा की पहचान आज पूरी दुनिया के अंदर है. हम गरीब के कल्याण के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के लिए, महिलाओं के उत्थान को लिए काम कर रहे है. कहा कि कांग्रेस अब इतिहास में दर्ज कराने के लिए हस्ताक्षर किए है. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाना, बजरंग बली प्रतिबंध लगाना, राम जी के अस्तित्व को नकारना यह कांग्रेस का चरित्र रहा है. पीएफआई एक देश द्रोही संगठन है. उसकी तुलना बजरंगदल से करके कांग्रेस ने महापाप और घिनौना काम किया है. यह पाप कांग्रेस को खा जाएगा.


यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के लिए जानिए क्यों कहा, 'सूप तो सूप, छलनी क्या बोले जिसमें बहत्तर छेद'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.