ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के लिए जानिए क्यों कहा, 'सूप तो सूप, छलनी क्या बोले जिसमें बहत्तर छेद'

author img

By

Published : May 3, 2023, 6:23 PM IST

हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जमकर कांग्रेस और सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता जल्दी कांग्रेस का सबक सिखाएगी. वहीं, सपा सरकार में माफियों अधिकारियों को निर्देश देते थे.

हमीरपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
हमीरपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

हमीरपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

हमीरपुर: जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने और जनसभा को संबोधित करने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार बनने पर बजरंग नाम पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है, वह बहुत दुखद है. ये प्रतिबंध प्रभु श्रीराम के सेवकों का अपमान है. भारत के सनातन अनुयायी इसे कभी माफ करने वाले नहीं हैं. जनता इन्हें जल्दी ही सबक सिखाएगी.

जनसभा को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
जनसभा को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि " सूप तो सूप, छलनी क्या बोले जिसमे बहत्तर छेद". आप किसी से भी पूछ लीजिए, यूपी में अब अपराधी गले में तख्ती लटका कर घूम रहे हैं. आज पूरे प्रदेश में कानून का राज्य कायम हुआ है. हमारी (बीजेपी) सरकार ने हजारों ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनको जेल की सलखों के पीछे भेजा है. जिनसे जनता परेशान थी. सपा की सरकार में गुंडे माफिया शासन में बैठ कर अधिकारियों को निर्देश देते थे. सिपाही से लेकर एसपी तक और लेखपाल से लेकर डीएम तक गुंडे और माफियाओं के दबाव में रहते थे.
हमीरपुर में बीजेपी की चुनावी जनसभा
हमीरपुर में बीजेपी की चुनावी जनसभा

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि यहां हम विकास की बात कर रहे है, आज यूपी का नरेटिव बदल रहा है. वहीं, उन्होंने निकाय चुनाव पर बोला कि हम भारतीय जनता पार्टी सभी से बहुत आगे है. विपक्ष की कोई भी पार्टी कही भी नहीं है, सब साफ है.

यह भी पढ़ें: हमीरपुर के रूठे सवर्णों को साधेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पुराने तहसीलदार मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.