ETV Bharat / state

PM मोदी के साथ मंच साझा करने वाले बीजेपी MLA कैलाश राजपूत थे कोरोना पॉजिटिव! जानें क्या है हकीकत

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 12:19 PM IST

PM मोदी
PM मोदी

कन्नौज जिले के तिर्वा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा विधायक कैलाश राजपूत की कोरोना रिपोर्ट 12 फरवरी की सुबह पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया. दरअसल, सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर के मैदान में आयोजित हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान पीएम के साथ कैलाश राजपूत ने मंच साझा किया था. हालांकि लिस्ट मीडिया में वायरल होने के बाद देर रात उनकी कोरोना की दूसरी निगेटिव रिपोर्ट जारी की गई है.

कन्नौज: तिर्वा विधानसभा से प्रत्याशी व मौजूदा विधायक कैलाश राजपूत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची में विधायक का नाम आने से जिले में हड़कंप मच गया. सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर के मैदान में आयोजित हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान पीएम के साथ कैलाश राजपूत ने मंच साझा किया था.

सूची मीडिया में वायरल होने के बाद देर रात उनकी कोरोना की दूसरी निगेटिव रिपोर्ट जारी की गई है. सीएमओ के मुताबिक 10 फरवरी को कोरोना की जांच में हल्के लक्षण मिले थे. जबकि 11 फरवरी को जांच में कोरोना निगेटिव निकला है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी की जाने वाली कोरोना मरीजों की लिस्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे है.

जानकारी देते सीएमओ.

दरअसल, शनिवार को तिर्वा कस्बा स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया था. मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत व राज्यसभा सांसद गीता शाक्य के अलावा सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद थे.

कैलाश राजपूत ने भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया था. स्वास्थ्य विभाग की ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची जारी की गई है. जिसमें भाजपा से तिर्वा विधानसभा से प्रत्याशी व मौजूदा विधायक कैलाश राजपूत का नाम भी आया है. रिपोर्ट सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. मंच पर पीएम ने एक साथ खड़े होकर हाथ पकड़कर जनता का अभिवादन किया था.

सूची मीडिया में वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात एक दूसरी लिस्ट जारी की गई है. जिसमें कैलाश राजपूत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जब इस मामले पर सीएमओ डॉ. विनोद कुमार से मामले की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि कैलाश राजपूत का आरटीपीसीआर का सैंपल 10 फरवरी को लिया गया था. जिसमें उनमें हल्का सा पॉजिटिव दिखाई दे रहा था. जिसके बाद 11 फरवरी को दोबारा जांच की गई थी जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई सूची के बारे पूछने पर बताया कि इस सूची में 10, 11 व 12 तीन दिनों की रिपोर्ट है.

इसे भी पढे़ं- कन्नौज में पीएम मोदी बोले- दंगाइयों और गुंडे-बदमाशों का इलाज सिर्फ भाजपा के पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.