ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 10:41 AM IST

यूपी के कन्नौज में अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने की मांग की. इस दौरान अधिवक्ता कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि नायब तहसीलदार के न्यायालय में न तो विधिवत वाद दायर किए जाते हैं और न ही समय पर नामातंरण आदेश पारित किया जाता है. साथ ही चकबंदी की हालत भी बेहद खराब है.

अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

कन्नौज: कलेक्ट्रेट और तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि नायब तहसीलदार के न्यायालय में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. न्यायालय में वादकारियों का शोषण किया जा रहा है. उन लोगों ने आरोप लगाया कि वादकारी और उसके अधिवक्ता द्वारा दायर नामातंरण वादों को समय से दर्ज नहीं किया जाता है. अधिवक्ताओं ने मांगों पूरा न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट व तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. बाद में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एडीएम गजेंद्र सिंह को सौंपा.

अधिवक्ता कलेक्ट्रेट संघ की यह है प्रमुख मांगें
अधिवक्ता कलेक्ट्रेट संघ के पदाधिकारियों ने एडीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि नायब तहसील दार के न्यायालय में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. न्यायालय में वादकारियों का शोषण किया जा रहा है. आरोप लगाया है कि वादकारी व उसके अधिवक्ता द्वारा दायर नामातंरण वादों को समय से दर्ज नहीं किया जाता है. साथ ही तमाम वादों को जानबूझकर गायब कर दिया जाता है.

इस दौरान अधिवक्ता कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि नायब तहसीलदार के न्यायालय में न तो विधिवत वाद दायर किए जाते हैं और न ही समय पर नामातंरण आदेश पारित किया जाता है. साथ ही चकबंदी की हालत भी बेहद खराब है. यहां पर भी रिश्वत लेकर मनमाने ढंग से कुछ वादों में नामातंरण आदेश पारित किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी न्यायालय में वादकारियों को वाद दायर करते समय आरम्भिक स्तर पर रिलीव दी जाए. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सदर तहसील में दलालों पर रोक लगाई जाए.
इसे करें:- विद्युत संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना


राज्यपाल से नहीं मिलने देने का लगाया आरोप
अधिवक्ता कलेक्ट्रेट संघ के अध्यक्ष अजय ने कहा कि विगत कई माह भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे है. कलेक्ट्रेट और तहसील में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अजय यादव ने कहा कि हाल ही में राज्यपाल कन्नौज आई थी. वह लोग जिनसे मुलाकात कर भ्रष्टाचार की शिकायत करना चाहते थे, लेकिन यहां के अधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात नहीं करने दी. इस दौरान अजय यादव ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.