ETV Bharat / state

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, धान की ट्रॉली से टकराई बाइक, 2 सगे भाइयों की मौत

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 11:20 AM IST

मौत.
मौत.

कन्नौज में भीषण सड़़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई और एक किशोर भी घायल हो गया. सड़क पर पलटी पड़ी धान की ट्रॉली से बाइक टकराने से ये भीषण हादसा हुआ. जिसमें बाइक सवार 2 भाइयों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

कन्नौज: तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर स्थित किसान बाजार के सामने सड़क पर पलटी पड़ी धान की ट्रॉली से बाइक टकराने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 2 सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य एक किशोर भी घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि पहले बड़ा भाई और किशोर किसी दूसरे हादसे में घायल हो गए थे. जिसकी सूचना मिलने पर छोटा भाई मौका स्थल पर पहुंचकर दोनों का इलाज करवाने मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था. इस दौरान उनकी बाइक सड़क पर पड़ी धान की ट्रॉली से टकरा गई. जिसमें दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं, किशोरी भी घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.

ये है मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी वेद सविता का मेडिकल कॉलेज के सामने एक्सप्रेसो कॉफी हाउस है. बीते शुक्रवार की रात करीब साढे़ 12 बजे अखिलराज उर्फ वासू (29) कॉफी हाउस बंद कर सुलतानपुर उमरन निवासी सुमित (15) पुत्र नंदराम के साथ बाइक से घर जा रहा था. जैसे ही बाइक तिर्वा तहसील के सामने पहुंची. तभी ब्रेकर आने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दोनों घायल हो गए. बड़े भाई की सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी मिलते ही छोटा भाई निखिल राज उर्फ रासू (26) भी मौके पर पहुंच गया. दोनों घायलों को बाइक पर बिठाकर रासू इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था. जहां कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित किसान बाजार के सामने धान से पलटी पड़ी ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई. जिसमें दोनों भाई अखिलराज और निखिलराज की मौत हो गई. जबकि किशोर सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. घायल किशोर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां दोनों भाईयों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

5 फरवरी को अखिलराज की होनी थी शादी

बताया जा रहा है कि अखिलराज का तिलकोत्सव हो चुका था और 5 फरवरी को शादी होनी थी, लेकिन दोनों भाइयों की मौते से शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

इसे भी पढे़ं- मातम में बदली शादी की खुशियां, सड़क हादसे में दूल्हे सहित 4 की मौत

Last Updated :Dec 18, 2021, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.