ETV Bharat / state

Jhansi News: डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए क्यों?

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:55 PM IST

Jhansi News: बेटी के 20 दिनों से गायब होने से दुखी मां ने डीएम कार्यालय के बाहर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस ने कार्रवाई का अश्वाशन देकर महिला को शांत कराया है.

दीपिका साहू
दीपिका साहू

ं दीपिका साहू

झांसीः जनपद में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने कार्यालय के बाहर ही मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से महिला को बचा लिया गया. पुलिस ने महिला को कार्रवाई का आश्वाशन देकर घर वापस भेज दिया है.


शहर के उन्नाव गेट बाहर निवासी दीपिका साहू ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को कोचिंग जाते समय कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला सका है. जिसकी शिकायत पुलिस के अलावा सीएम पोर्टल पर भी की है. पुलिस को उसने उस लड़के का नाम पता भी दिया है, जिसने उनकी लड़की का अपहरण किया है. इसके बाद भी पुलिस आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही है.

पीड़िता ने बताया कि अब वह अकेले अपनी बेटी को तलाश नहीं कर पा रही है. बेटी को लापता हुए 20 दिन हो गए. बेटी की खोज की मांग को लेकर उसने हर अधिकारी की चौखट पर मिन्नत भी कर चुकी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिससे परेशान होकर आज उसने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

इस संंबंध में एसएसपी राजेश एस ने बताया कि शिकायत आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. लड़का-लड़की दोनो की कॉल डिटेल निकाली गई है. लेकिन लड़का और लड़की दोनों अपना फोन घर पर छोड़ गए हैं. इस वजह से उनको ट्रेस करने में दिक्तत आ रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए लड़के के परिवार के लोगों को कई बार बुलाया है. कई जगह दबिश भी दी गई. लेकिन दोनों पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाये हैं. पुलिस दोनों की लगातार खोजबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें- Meerut News : 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.