ETV Bharat / state

Meerut News : 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 9:23 AM IST

मेरठ में एक 16 वर्षीय किशोरी के गुमशुदगी का मामला सामने आया है. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा किया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

etv bharat
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र

एसएसपी रोहित सिंह सजवान

मेरठः लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति ने सोमवार को अपनी 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी बीते कई दिन से गायब है. किशोरी के परिजनों ने बताया कि इस बीच उन्होंने अपने स्तर से खूब खोजबीन कर ली और जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस से अब इस मामले में तहरीर देकर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है.

लापता किशोरी के परिजनों के मुताबिक वह लोग भीख मांगकर अपने परिवार की परवरिश करते हैं. वहीं, पर उनके साथ और भी कई लोग भीख मांगा करते हैं. परिजनों का आरोप है कि उन्हें एक व्यक्ति और उसके बेटे पर संदेह है. उनके मुताबिक जब से उनकी बेटी गायब हुई है, तभी से उनके साथ भीख मांगने वाला एक व्यक्ति भी फरार है. आरोप है कि वही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है.

लापता किशोरी के परिजनों ने बताया कि जो व्यक्ति उनके साथ भीख मांगता है, वह जिला हरदोई का रहने वाला है और उसका नाम मस्ताना है. इस बारे में थाने में रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस पड़ताल में जुट गई है. अपरहण की गई 16 वर्षीय लड़की के पिता का आरोप है कि आरोपी मस्ताना बच्चों के खरीद-फरोख्त गैंग से जुड़ा हुआ है. वह कभी भी उनकी बच्ची को बेच सकता है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि पूरी जानकारी जुटाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं. एसएसपी ने कहा कि परिजनों के आरोपों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम जांच कर रही है. एक टीम को हरदोई जिले के लिए रवाना कर दिया गया है और शीघ्र ही कोशिश है कि किशोरी की बरामदगी कर ली जाएगी.

Last Updated : Jan 17, 2023, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.