ETV Bharat / state

झांसी में होगा लिटरेचर फेस्टिवल, साहित्य-सिनेमा और मीडिया पर करेंगे मंथन

author img

By

Published : Feb 7, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 6:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में 28 फरवरी से 1 मार्च तक लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय कार्यक्रम में साहित्य, सिनेमा और मीडिया पर मंथन होगा.

etv bharat
तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग दो अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर 28, 29 फरवरी और 1 मार्च को बुंदेलखण्ड लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है. साहित्य, सिनेमा और मीडिया तीन खण्डों में विभाजित यह कार्यक्रम झांसी के मुक्ताकाशी मंच पर होगा. कार्यक्रम में तीनों विषयों से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी.

तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन.

बुंदेली साहित्य और संस्कृति पर होगी चर्चा
तीन दिनों के आयोजन में समकालीन साहित्य और बुन्देलखण्ड पर विशेष रूप से चर्चा होगी. कार्यक्रम के दौरान कई पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा. सिनेमा और बुन्देलखण्ड के संबंधों पर भी कई सत्रों में चर्चा होगी.

पत्रकारिता से जुड़े दिग्गज होंगे शामिल
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में सिनेमा से जुड़े कई ऐसे दिग्गज को आमंत्रित कियाा गया है, जो पहली बार बुन्देलखण्ड आकर सिनेमा पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही पत्रकारिता से जुड़े कई दिग्गज भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

मंच पर होंगे बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पुनीत बिसारिया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बुंदेली संस्कृति को प्रमुख रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुंदेली लोकनृत्य, बुंदेली लोकगीत, कालपी की रामलीला, आल्हा आदि का प्रस्तुतिकरण सांस्कृतिक मंच पर किया जाएगा. तीन दिन में बुन्देलखण्ड की संस्कृति, साहित्य और सिनेमा को मीडिया से जोड़ते हुए बड़ा आयोजन करने का प्रयास है.

इसे भी पढ़ें:- झांसीः प्रधानमंत्री आवास योजना पर बिल्डर्स ने फेरा पानी, नहीं बने गरीबों के लिए मकान

Intro:झांसी. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का हिंदी विभाग दो अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर 28, 29 फरवरी और 1 मार्च को बुन्देलखण्ड लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। साहित्य, सिनेमा और मीडिया पर तीन खण्डों में विभाजित यह कार्यक्रम झांसी के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित किया जाएगा। तीनों विषयों से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां इस आयोजन में हिस्सा लेने झांसी पहुचेंगी।


Body:बुंदेली साहित्य और संस्कृति पर होगी चर्चा

तीन दिनों के आयोजन में समकालीन साहित्य और बुन्देलखण्ड पर विशेष रूप से चर्चा होगी। कार्यक्रम के दौरान कई पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा। सिनेमा और बुन्देलखण्ड के संबंधों पर भी कई सत्रों में चर्चा होगी। आयोजकों का दावा है कि सिनेमा से जुड़े कई ऐसे दिग्गज कार्यक्रम में बुलाये जा रहे हैं जो पहली बार बुन्देलखण्ड आकर सिनेमा पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पत्रकारिता से जुड़े कई दिग्गज भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।




Conclusion:मंच पर होंगे बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ पुनीत बिसारिया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमने बुंदेली संस्कृति को प्रमुख रूप से बढ़ावा देने के उद्द्येश्य से बुंदेली लोकनृत्य, बुंदेली लोकगीत, कालपी की रामलीला, आल्हा आदि का प्रस्तुतिकरण सांस्कृतिक मंच पर किया जाएगा। तीन दिन में हम बुन्देलखण्ड की संस्कृति, साहित्य और सिनेमा को मीडिया से जोड़ते हुए विशाल आयोजन करने जा रहे हैं।

बाइट - डॉ पुनीत बिसारिया - विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, बुन्देलखण्ड विवि

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
Last Updated : Feb 7, 2020, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.