ETV Bharat / state

विकास कार्यक्रमों में झांसी जनपद को मिला प्रथम स्थान, मंडल की पहली रैंक 8वीं बार भी बरकरार

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:38 AM IST

झांसी लगातार तीसरी बार विकास एजेंडा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन ( programme implementation of development agendas) में अव्वल रहा. वहीं, झांसी मंडल 8वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त करने में कामयाब हुआ.

ETV BHARAT
झांसी का किला

झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन (programme implementation of development agendas) में झांसी जनपद को लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं, झांसी मंडल को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग (programme implementation department uttar pradesh) द्वारा सोमवार को प्रदेश के मंडलों की रैंकिंग लिस्ट (Divisional development ranking list) जारी की गई, जिसमें झांसी मंडल 8वीं बार प्रथम स्थान पर विराजमान रहा. झांसी मंडल को 96.30 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि, जनपद झांसी को 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद झांसी ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर जनपद हाथरस, तीसरे पर हमीरपुर, चौथे स्थान पर लखीमपुर खीरी और जनपद ललितपुर का पांचवां स्थान रहा. इसके अलावा जनपद जालौन ने सातवां स्थान प्राप्त किया है. मंडलायुक्त झांसी अजय शंकर पांडेय ने तीनों जनपदों की अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त होने पर झांसी, ललितपुर और जालौन के जिलाधिकारियों को बधाई दी. विशेषकर जनपद झांसी को लगातार तीसरे बार प्रथम स्थान मिलने पर उन्होंने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को विशेष रूप से बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि जिलाधिकार रविंद्र कुमार के मार्ग निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी जनपद में भ्रमण करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में सतत प्रयत्नशील रहे और सफलता भी प्राप्त हुई. यह बहुत खुशी की बात है कि जनपद झांसी को फिर से पहली रैंक मिली, इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं.

यह भी पढ़ें: झांसी में 6 कांवड़ियों को लगा करंट, घायल को गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचे कोतवाली प्रभारी

उन्होंने बताया कि कार्य मूल्यांकन के लिए एक रणनीति बनाई गई है. इसमें त्रिस्तरीय समीक्षा की जाती है. जो विभाग बेहतर कार्य कर रहे थे, उन्हें उसी गति से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और जो विभाग रैंकिंग में पिछड़े थे, उनके अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए गए. नतीजतन झांसी जनपद सहित मंडल प्रदेश के अव्वल जनपद/मंडलों में श्रेष्ठ चुना गया है.

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि भविष्य में इसी तरह सुधार की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी. हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन हो. उन्होंने कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है. सभी विभाग अपने कर्मचारियों के साथ इस प्रकार कार्य करें, ताकि स्वीकृत योजनाओं का जनहित में सफल क्रियान्वयन संभव हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.