ETV Bharat / state

झांसी में खाद की किल्लत से किसान परेशान, पीसीएफ केंद्रों के बाहर लंबी कतारें

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 4:52 PM IST

Etv bharat
यह बोले परेशान किसान.

झांसी में खाद की किल्लत को लेकर किसान काफी परेशान हैं. खाद केंद्रों में सर्द रातों में ठिठुरते हुए लाइन में लगने वाले किसानों को काफी परेशानी के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है. इसे लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया.

झांसीः झांसी में खाद की किल्लत (Fertilizer shortage) को लेकर किसान काफी परेशान हैं. खाद केंद्रों में सर्द रातों में ठिठुरते हुए लाइन में लगने वाले किसानों को काफी परेशानी के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है. कई किसान तो ऐसे हैं जो खाद के लिए कई दिनो से पीसीएफ केंद्र (pcf center) के बाहर ही डेरा जमाए हुए हैं. इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है.

झांसी के मऊरानीपुर की नवीन गल्ला मंडी में बने पीसीएफ केंद्र पर खाद न होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि वह दूरदराज से खाद के लिए सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं और देर शाम तक इंतजार करते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. केंद्र पर खाद न होने की वजह से केंद्र प्रभारी द्वारा केंद्र पर ताला लगा दिया है. अब किसानों को फसल की चिंता सता रही है.

यह बोले परेशान किसान.

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से वार्ता की और किसानों को खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की. किसान बृजकुमार पाल ने बताया कि जैसे-तैसे दिन-रात कतारों में लगकर डीएपी मिली और हम सबने अपनी फसलों को बो दिया. इसके बाद अब जब फसल में पानी लगाने का समय आया तो खेतो को यूरिया खाद की बहुत जरूरत है. इसके लिए किसान कई दिनों से खाद पीसीएफ केंद्रों के चक्कर काट रहा है. सभी भूखे-प्यासे डेरा जमाए हुए हैं.

उन्होंने बताया कि खाद की एक गाड़ी आती है और वह दोपहर तक खत्म हो जाती है. इससे कुछ लोगों को ही खाद मिल पाती है.किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने बताया की रबी की फसल की बुआई हो गई है. अब खेत में यूरिया का छिड़काव होना है. इसको लेने के लिए किसानों को हर रोज मशक्कत करने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है. समय पर अगर खेतों को खाद, यूरिया, पानी नहीं मिला तो फसलें बर्बाद हो जाएंगीं और किसान भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे.

उन्होंने आरोप लगाया की सरकार और जिला प्रशासन को किसानों के दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. किसान इस ठिठुरती ठंड में सुबह चार बजे से लाइन में लगता है. उनका दर्द कोई सुनने वाला नहीं है. किसान अन्ना जानवरों से खेतों की रखवाली करे या फिर यहां खाद के लिए लाइन में लगे. उर्वरक मंत्री लगातार कह रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है. अगर खाद की कमी नहीं है तो ये किसान कतार में क्यों लगे हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार सो रही है.

ये भी पढ़ेंः भाजपा, सपा की मिलीभगत से रामपुर सीट पर हुई हार, मायावती ने ट्वीट के जरिए किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.