ETV Bharat / state

Fake RPF personnel : फर्जी आरपीएफ कर्मी ने प्रेमी- प्रेमिका काे धमकाया, 25 हजार रुपये के साथ युवती काे भी ले गया

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:56 PM IST

झांसी में रेलवे स्टेशन पर बैठे प्रेमी और प्रेमिका काे एक ठग मिल गया. उसने खुद काे आरपीएफ का कर्मचारी बताया. इसके बाद दाेनाें पर रौब गांठने लगा. धमका कर उनसे रुपये समेत अन्य सामान ठग लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झांसी में फर्जी आरपीएफ कर्मी ने युवक काे ठग लिया.
झांसी में फर्जी आरपीएफ कर्मी ने युवक काे ठग लिया.

झांसी

झांसी : घर से दूर अपनी अलग दुनिया बसाने निकले प्रेमी और प्रेमिका काे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर फर्जी आरपीएफ कर्मी ने ठग लिया. प्रेमी युगल घर छाेड़कर आए थे. वे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. फर्जी आरपीएफ कर्मी ने धमका कर प्रेमी से 25 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद बहाने से युवती काे भी लेकर चला गया. उसने अपने कमरे में ले जाकर युवती के साथ अश्लील हरकत की. प्रेमी ने जीआरपी व आरपीएफ थाने पहुंच कार्रवाई की मांग की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उन्नाव के एक गांव का निवासी मोहित गांव की ही एक युवती से प्यार करता था. दाेनाें अलग-अलग बिरादरी के थे. परिजन दाेनाें की शादी के लिए राजी नहीं थे. इस पर दाेनाें ने घर से भागकर अपनी अलग दुनिया बसाने का फैसला कर लिया. 3 फरवरी काे दाेनाें ने गांव छाेड़ दिया. कुछ दिन लखनऊ रहने के बाद वे 11 फरवरी को झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे. माेहित ने बताया कि झांसी में उसका दाेस्त रहता है. वह पेठा बेचता है. उसने कमरा दिलाने का वादा किया था. बाद में उसने बाेला कि ऊरई में कमरा मिल जाएगा. इस पर मैं प्रेमिका के साथ ऊरई जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था.

माेहित ने बताया कि इस बीच एक युवक सादे कपड़ों में आया. उसने खुद को आरपीएफ कर्मी बताकर डराया. कहा कि तुम लोग भागकर आए हो, दोनों को जेल भेज देंगे. इससे वह डर गया. ठग उन दोनों को लेकर प्लेटफार्म नंबर एक पहुंचा. इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 5 पर गया. आरोप है कि मामला रफा-दफा करने के नाम पर उससे 25 हजार रुपये, मोबाइल फोन, आईडी आदि झटक लिए. इससे बाद युवती से अकेले में बात करने का झांसा देकर उसे भी अपने साथ लेता गया. मोहित प्रेमिका की तलाश में स्टेशन पर भटकता रहा. आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर उसने घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद आरपीएफ ने उसे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना जीआरपी भेज दिया.

झांसी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार कौशिक के अनुसार युवक के खिलाफ उन्नाव थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज है. युवती थाना नवाबाद पहुंच गई है. वह अम्बेडकर चौराहे पर भटकते हुए मिली थी. नवाबाद थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक लड़की अम्बेडकर चौराहे के पास भटक रही है. मंडी चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा वहां पहुंच गए. महिला कांस्टेबल की मदद से उसे थाने लेकर आए. लड़की का कहना है कि जो व्यक्ति उसे स्टेशन से ले गया था. वह उसे लेकर एक मकान में पहुंचा. वहां एक महिला भी थी. रात में उसके साथ अश्लील हरकत की गई. सुबह होते ही किसी प्रकार वह वहां से भाग निकली, उसके बाद पुलिस मिल गई. युवती उस जगह का नाम नहीं बता पा रही है, जहां उसे रखा गया था. प्रेमी मोहित को भी नवाबाद थाने में पहुंचा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आराेपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते हुए दबोचा, ऐसे बनाया प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.