ETV Bharat / state

थाना प्रभारी की चार घंटे की काउंसलिंग के बाद दो प्रेमियों के निकाह की तैयारी, प्रेमी बोलेंगे कबूल है...

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:58 PM IST

Etv Bharat
काउंसलिंग के बाद निकाह की तैयारी

झांसी के थाना प्रभारी अमीराम सिंह की 4 घंटे की काउंसलिंग रिश्तों को जोड़ने का काम कर गई. थाना प्रभारी ने प्रेमी युगल के परिजनों से मिलकर काउंसलिंग की. नतीजतन दोनों पक्ष प्रेमी-प्रेमिका का निकाह करने के लिए राजी हो गए. पुलिस की बुराई करने वाले लोग इस पहल के बाद झांसी पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

झांसी : जिले के एक थानेदार ने दो दिलों को जुदा होने से पहले उन्हें जोड़ने का काम किया. घर से भागे प्रेमी और प्रेमिका की थाने में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने दोनों के परिजनों की काउंसलिंग की. नतीजतन दोनों पक्ष प्रेमी और प्रेमिका का निकाह करने के लिए राजी हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में गले मिल थाने से हंसी-खुशी रवाना हो गए. लोग इस प्रयास के लिए पुलिस की सराहना कर रहे हैं.

प्रेमी और प्रेमिका ने छोड़ दिया था घर : झांसी के सदर बाजार थाने के प्रभारी अमीराम सिंह ने शनिवार को मोहब्बत में घर से भागे प्रेमिका साहिबा (19) और प्रेमी सुलतान को जुदा होने से पहले दिलों को जोड़कर इंसानियत की मिसाल पेश की है. दरअसल, सदर बाजार थाना क्षेत्र भट्टागांव कब्रस्तान मोहल्ला निवासी सायरा पत्नी नाजिम खान ने 18 जुलाई को अपनी बेटी की साहिबा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि उनकी बेटी सोमवार को को सिलाई के लिए कपड़े दर्जी को देने की बात बोलकर घर से निकली थी. जब वह वापस नहीं लौटी तो कई जगह उसकी तलाश की गई. इसके बाद नहीं लौटी. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जब जांच पड़ताल शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह और उसका प्रेमी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वे शादी करना चाहते है. वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी. पुलिस दोनों को एमपी के डबरा से बरामद कर झांसी ले आई.
इसे भी पढ़े-यूपी के डिग्री कॉलेजों में छह हजार से अधिक पद खाली, नहीं बन पाया शिक्षक भर्ती आयोग

थानाध्यक्ष की 4 घंटे की काउंसलिंग आई काम, हुई निकाह की तैयारी : सदर बाजार थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने बताया कि, लड़की की तलाश के लिए एक टीम बना दी थी. उनकी टीम ने लड़की को बरामद किया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. पुलिस ने लड़की को उसके प्रेमी के साथ मध्य प्रदेश के डबरा से बरामद किया. दोनों को जब थाने लाया गया तो उन्होंने एक दूसरे के बिना न रहने की बात कहते हुए घर जाने से इनकार कर दिया. इसके अलावा अपने ही मां-बाप से खुद को जान का खतरा भी बता दिया. परिजनों के काफी समझाने के बाद भी दोनों एक-दूसरे से निकाह की जिद पर अड़े रहे. कई घंटे थाने में चले ड्रामे के बाद थाना प्रभारी अमीराम सिंह ने अपनी सूझबूझ दिखाई. दोनों के परिजनों को अलग-अलग बुलाकर उनसे बात की. फिर एक साथ बैठाकर लगभग चार घंटे की काउंसलिंग की. काउंसलिंग से निकले नतीजे में एक जाति के होने की वजह से दोनों के परिजन प्रेमी-प्रेमिका का निकाह करने के लिए राजी हो गए. निकाह के लिए घरवालों के राजी होने पर प्रेमी और प्रेमिका की आंख से आंसू निकल आए. दोनों ने थाना प्रभारी अमीराम सिंह के अलावा पूरे थाने के स्टाफ को शुक्रिया कहा.

थाना प्रभारी के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं. कई ने थाना प्रभारी को फोन कर बधाई भी दी. फिलहाल, हमेशा पुलिस की बुराई करने वाले लोग इस वाकये के बाद झांसी पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यह भी पढे़-Watch Video: बार बालाओ के ठुमके देख बूढ़े बीजेपी नेता पर चढ़ी जवानी, अश्लील गीतों पर लगवाए ठुमके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.