ETV Bharat / state

चौतरफा किरकिरी झेल रहे नीतीश का डिंपल यादव ने किया समर्थन, बोलीं- बढ़ती आबादी के लिए सेक्स एजुकेशन जरूरी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 10:16 AM IST

1
1

बिहार विधानसभा में सेक्स एजुकेशन पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का दिया गया बयान चर्चा का विषय बन गया है. सीएम के बयान का मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव (MP Dimple Yadav) ने खुलकर समर्थन किया है.

झांसी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर दिया गया बयान इस समय काफी चर्चा में है. उनके इस बयान के बाद देश में बवाल मच गया है. पीएम मोदी ने उनके बयान को बेहद ही शर्मनाक बयान बताया है. वहीं, मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के बयान का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सेक्स एजुकेशन के बारे में बोलना गलत क्या है ?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचार प्रसार करने के बाद डिंपल यादव झांसी पहुंची. यहां मीडिया से बात करते हुए सांसद ने खुले अंदाज में नीतीश के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए बच्चों को सेक्स एजुकेशन की जागरुकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बयान गलत नहीं है. वह सेक्स एजुकेशन के बारे में बोल रहे थे. आजकल लोग सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बोलते भी नहीं हैं. भारत की जनसंख्या लगातर बढ़ती जा रही है. इसलिए सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए.

वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की भूमिका पर को लेकर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जरूरत पड़ने पर गठबंधन में समाजवादी पार्टी ही ईमानदारी से सबका साथ देती है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी. समाजवादी पार्टी के बगैर एमपी में कोई भी सरकार बनना असंभव है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कहा कि पिछले गठबंधन में कुछ दरारें आईं थी. जिनको लेकर समाजवादी पार्टी बैठकर चर्चा कर रही है. जल्द ही बैठक के बाद जनता के हित में निर्णय लिया जाएगा. जिससे देश में एक मजबूत गंठबंधन बनकर तैयार हो.

यह भी पढ़ें- लखनऊ से नई दिल्ली के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, फरक्का समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का तीखा हमला, कहा- कांग्रेस आतंकियों के साथ साहनुभूति रखने वाली पार्टी, मानवता को किया शर्मसार

Last Updated :Nov 10, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.