ETV Bharat / state

जौनपुर: लड़कियों में बढ़ा सेल्फ डिफेंस बनने का क्रेज, मार्शल आर्ट से देंगी मुंहतोड़ जवाब

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 12:54 PM IST

कराटे का प्रशिक्षण लेते छात्र एवं छात्राएं.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लड़कियों में सेल्फ डिफेंस बनने का क्रेज देखा गया. जिले में लगभग 1000 लड़कियां आत्मरक्षा के लिये मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही हैं, जिससे वे अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.

जौनपुर: देश में महिला अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही हैं, जिसको देखते हुए लड़कियां शोहदों को जवाब देने के लिए अब मार्शल आर्ट सीख रही हैं. मार्शल आर्ट सीखने के लिये बढ़ावा उनके परिवार वाले भी दे रहे हैं. लड़कियों में आत्मनिर्भर बनने का क्रेज बढ़ा है. उनमें भी अब ब्लैक बेल्ट होल्डर बनने का जोश दिखने लगा है.

मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेते छात्र -छात्राएं.

इसे भी पढ़ें:- बदला जौनपुर का मिजाज, लड़कियां सीख रहीं जूडो-कराटे

अब लड़कियां खुद कर सकेंगी आत्मरक्षा-

  • प्रधानमंत्री के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' से भी लोगों के अंदर यह जोश आया है.
  • चंदवक थाना क्षेत्र में लड़कियों को मार्शल आर्ट के प्रति जागरूक देख हर कोई उनसे सावधान रहने लगा है.
  • जनपद में करीब 1000 से ज्यादा लड़कियां मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही है.
  • यह ट्रेनिंग उन्हें फ्री में दी जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लड़कियां आत्मरक्षा के लिये इसमें हिस्सा ले सकें.
  • ट्रेनिंग ले रही लड़कियों का कहना है कि अब वह धीरे-धीरे इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
Intro:जौनपुर | सूबे में बढ़ रही महिला अपराध की घटनाओं को देखते हुए लड़कियां शौहदो को जवाब देने के लिए अब कराटे सीख रही हैं. कराटे सीखने में बढ़ावा उनके परिवार वाले भी दे रहे हैं. जिससे लड़कियों में आत्मनिर्भर बनने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लड़कियों में भी अब ब्लैक बेल्ट बनने का जोश दिखने लगा है . उन्हें अब किसी पर आत्मनिर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है समय आने पर वह खुद अपना बचाव करने में सक्षम हो रही हैं. यह जोश प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से भी लोगों के अंदर आया है.Body:वीओ - जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र में लड़कियों का कराटे के प्रति जागरूक देख हर कोई कहेगा भाई जरा इनसे बच के रहना. जनपद में करीब एक हजार से ज्यादा लड़कियां कराटे की ट्रेनिंग ले रही है जिसे ट्रेनिंग उनके गुरु द्वारा फ्री में दिया जा रहा है . ट्रेनिंग ले रही लड़कियों का कहना है कि अब वह धीरे-धीरे कराटे में अच्छा काम कर रही हैं बिना ब्लैकमेल के वह पीछे नहीं हटने वाली हैं. रुखसार ने कहा कि पहले हमको थोड़ी सी दिक्कत होती थी पर अब किसी प्रकार की समस्या नहीं है लोग अब जानने लगे हैं मैं कराटे सीख रही हूं तो मुझे दूर रहते हैं और पंगा नहीं लेते हैं. मेरे मम्मी पापा भी मुझे कराटे सीखने से नहीं रोकते उनकी भी इच्छा है कि मैं कराटे सीख लूं.
Conclusion:कराटे सिखा रहे हैं निजामुद्दीन शेख का कहना है कि मैं 1996 से कराते सीखा रहा हूं. 18 स्कूल
में लगभग 1000 लड़कियां कराटे की ट्रेनिंग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का असर भी परिवार वालों और लड़कियों को हुआ है. जिससे वह अपनी लड़कियों को कराटे सीखने के लिए भेज रहे हैं. समय की मांग है कि लड़कियां आत्मनिर्भर बने और खुद अपना बचाव स्वयं करें जिससे वह कराटे भी सीखने में आगे आ रही हैं.

बाईट --निजामुद्दीन शेख ( कराटे टीचर)

बाईट - रुखसार ( कराटे की ट्रेनिंग लेने वाली लड़की)

Thanks & Regards
Surendra kumar Gupta
8052323232, 7499077473
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.