ETV Bharat / state

पानी निकासी को लेकर हुए विवाद बहा खून, एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 12:28 PM IST

जमीन के विवाद में युवक की हत्या
जमीन के विवाद में युवक की हत्या

जौनपुर में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में शनिवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद गांव में जमकर बवाल हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र की है.

जौनपुर: जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में मकान से पानी निकासी को लेकर दो पक्षों हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही, इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.


जानकारी के अनुसार मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरिया वार्ड निवासी राजेश प्रजापति और राम आसरे पटेल के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच शनिवार को मकान से पानी की निकासी के विवाद को लेकर राजेश प्रजापति के पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर राम आसरे पटेल के परिवार पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में राम आसरे पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी की बाइक को आग के हवाले कर दिया.

जमीन के विवाद में युवक की हत्या

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मुंगरा बादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाकर शांत कराया. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि दोनों पड़ोसियों के बीच में शाम को पानी की निकासी को लेकर मारपीट हुई थी. मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आ गई और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और शांति व्यवस्था बनी हुई है.


इसे भी पढ़ें: योग में विश्व कीर्तिमान बनाने का जुनून, पहले भी दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.