ETV Bharat / state

जौनपुर में नकली सीमेंट बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी, सीमेंट व अन्य सामान के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:06 PM IST

एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह
एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह

यूपी एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी सीमेंट बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में सीमेंट, कुछ खाली बोरियां व सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दी जानकारी

जौनपुरः रामपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार देर रात यूपी एसटीएफ व स्थानीय तीन थानों की पुलिस टीम ने सिधवन पुलिस चौकी अंतर्गत वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सीमेंट, डाई, सीपीयू, 70 बंडल प्रिंटेड बोरी, 130 बंडल सादी बोरी, 7,758 बोरी नकली सीमेंट और सात मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम के निगरानी में फैक्ट्री को सील कर दिया है. एसटीएफ टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है. इतनी भारी मात्रा में नकली सीमेंट पकड़े जाने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ और वाराणसी की एसटीएफ टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि रामपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिधवन में स्थित वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड अन्य कंपनियों में बनी सीमेंट से गुणवत्ता और मानक में कम बनी नकली सीमेंट बनाकर फर्जी व कूटरचित बोरियों में भरकर बाजारों में थोक के भाव में डीलरों को सप्लाई किया जा रहा है. पिछले कई सालों से रामपुर स्थित सिधवन पुलिस चौकी के अंतर्गत कई सालों से डुप्लीकेट सीमेंट बनाकर सरकारी कामों व ग्राम प्रधानों को सप्लाई करने की बात सामने आ रही थी.

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात में यूपी एसटीएफ टीम रामपुर, बरसठी, सुरेरी थाना पुलिस के साथ रामपुर थाना क्षेत्र से सिधवन चौकी के अंतर्गत वीसीसी हाईटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही सहित भारी संख्या में सीमेंट की बोरियां कुछ खाली बोरियां व सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद किए. पांचों आरोपियों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच स्थानीय पुलिस करने में जुट गई.

पढ़ेंः आयकर विभाग की टीमों ने 600 करोड़ रुपये का बोगस लेनदेन और 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.