ETV Bharat / bharat

आयकर विभाग की टीमों ने 600 करोड़ रुपये का बोगस लेनदेन और 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:58 PM IST

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर पिछले साल जीएसटी इंटेलीजेंस ने छापेमारी की थी. घर की दीवारों से नोटों के बंडल और सोने के बिस्किट बरामद किए गए थे. इस कार्रवाई के बाद शहर में सोमवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है.

कानपुर में आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की.
कानपुर में आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की.

कानपुर में आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की.

कानपुर: शहर के नामचीन सोना-चांदी कारोबारी व एक बिल्डर के घर, दुकानों समेत अन्य स्थानों पर आयकर अफसरों की टीमें लगातार चार दिन से कार्रवाई कर रहीं थीं. सोमवार को अफसरों ने लगभग 600 करोड़ रुपये का बोगस लेनदेन पकड़ा. वहीं, 100 करोड़ रुपये की कर चोरी भी सामने आई. यही नहीं, अफसर उस समय हैरान रह गए, जब एक कारोबारी के आवास पर करोड़ों रुपये का कैश मिला. नोटों की गड्डियां देखकर आनन-फानन में नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई गईं, इसके बाद नोटों की गिनती पूरी हो सकी. अफसरों का कहना है कि मंगलवार को भी कार्रवाई जारी रह सकती है.

सोमवार दोपहर में बिरहाना रोड स्थित राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के बाहर आयकर अफसरों के वाहन पहुंचे तो अन्य कारोबारियों की भी टेंशन बढ़ गई. बिरहाना रोड स्थित सर्राफा बाजार में सन्नाटा सा पसर गया. तमाम कारोबारी तो घंटों तक फोन से ही एक दूसरे से कार्रवाई की टोह लेते रहे. आयकर अफसरों ने बताया कि राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स के अलावा सोना कारोबारी सौरभ बाजपेई, सुरेंद्र जाखोदिया व एक नामचीन बिल्डर के दस्तावेज जांचे गए. कई खामियां सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई. जरूरत पड़ने पर सभी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. शहर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर हुई कार्रवाई के बाद अब तक की यह आयकर की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

एक कारोबारी के आवास के पास मिले थे 7 करोड़ के बिस्किट : आयकर की छापेमारी में रविवार को अफसरों ने सिविल लाइंस स्थित एक कारोबारी के आवास के पास से 7 करोड़ रुपये के 12 सोने के बिस्किट बरामद किए थे. अफसरों का दावा है कि अभी और अधिक सोना व कैश मिलने की संभावना है. इसलिए जांच समाप्त होने तक कार्रवाई जारी रहेगी. देशभर में कुल 17 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी. इसमें 12 स्थानों पर कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब देकर ठगे 6.46 लाख, टेलीग्राम से दिया ऑफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.