ETV Bharat / state

हाथरस में पानी की टंकी पर चढ़कर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें VIDEO

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:15 PM IST

हाथरस जिले में एक महिला ने पानी की टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों ने के साथ मिलकर समझा-बुझाकर महिला को नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि महिला इस पहले भी टंकी पर चढ़कर ड्रामा कर चुकी है.

etv bharat
पानी की टंकी

पानी की टंकी पर चढ़कर महिला ने किया ड्रामा.

हाथरसः पानी की टंकी लोगों की पानी की समस्या दूर करने के लिए बनाई जाती है, लेकिन हाथरस में सुनीता नाम की एक महिला ने इसे अपनी समस्याओं के समाधान का हथियार बना लिया है. वह मंगलवार को तीसरी बार आपनी समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गयी. सुनीता सिंह के पानी की टंकी पर चढ़ने की जानकारी पर पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और समझ-बुझाकर उन्हें नीचे उतारा. इस दौरान वह करीब एक घंटे तक पानी की टंकी पर ऊपर रहीं.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला का नगला निवासी सुनीता सिंह बिजली कनेक्शन काटे जाने और चोरी का मुकदमा दर्ज हो जाने से नाराज थी. नाराज सुनिता सिंह हाथरस नगर में घास की मंडी इलाके में मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गयी. मौके पर पहुची पुलिस प्रशासन टीम ने उन्हें समझा-बुझाकर नीचे उतारा. करीब एक घंटे चले हंगामें के बाद अधिकारियों से मिले आश्वासन पर महिला टंकी से नीचे उतर आई. गौरतलब है कि यह महिला पहले भी दो बार पानी की टंकी पर चढ़ चुकी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला का नगला में सुनीता सिंह का मकान है. सुनीता सिंह का आरोप है कि वह इस मकान में रहती नहीं हैं, जबकि बिजली विभाग ने उसका बिजली का कनेक्शन काट दिया और बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया. इसी को लेकर सुनीता देवी ने अपनी नाराजगी जताई और कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई.

इससे पहले वह एक बार नगर पालिका की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ी थी. इसके बाद बिजली विभाग की इसी समस्या को लेकर इसी साल जनवरी महीने में वह इसी पानी की टंकी पर चढ़ी थी. सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीएम आशुतोष सिंह से मिले आश्वसन के बाद वह पानी की टंकी से उतर आई. सुनीता सिंह ने बताया कि 2017 से पूरे गांव में जानकारी कर लीजिए में यहां नहीं रह रही. राम कुमार सिंह थे उन्होंने छापा मारा तो सब से उन्होंने 5-10 हजार रुपये लिए.

वहीं, एसडीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि महिला कल एप्लीकेशन देंगी, जिसका समाधान निकाला जाएगा. किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से ही होता है. पिछले दिनों सुनीता सिंह को समस्या के समाधान का अश्वशन देकर पानी की टंकी से नीचे उतारा गया था, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ था. क्या इस बार उनकी समस्या का समाधान होगा? या फिर बार-बार पानी की टंकी पर चढ़ने को लेकर उनके खिलाफ कोई कारवाई होगी यह देखने वाली बात होगी.

पढ़ेंः पुलिस की कार्रवाई से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.