ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश से गिरी दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौत

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 3:30 PM IST

हाथरस में
हाथरस में

हाथरस में बारिश और तेज आंधी के कारण दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति नीचे दब गए. मलबे में दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


हाथरस: जनपद के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां घर में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति पर मकान की कच्ची दीवार गिर गई. इस हादसे में दीवार के नीचे दबने से दोनों की मौत हो गई. बुजुर्ग दंपत्ति की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र गांव रामपुर अग्राना निवासी ओमप्रकाश (68) अपनी पत्नी प्रेमवती (59) के साथ घर के पास बने कच्ची दीवार के घेरे में सो रहे थे. गौरव ने पुलिस को बताया कि देर रात तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार गिर गई. दीवार के मलबे में उनके बुजुर्ग दादा-दादी नीचे 2 घंटे तक दबे रहे. सुबह पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मदद से दीवार का मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दादा-दादी की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

कचौरा चौकी इंचार्ज रामपाल सिंह ने बताया कि देर रात क्षेत्र में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश की वजह से क्षेत्र के एक गांव में कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-बिजली चोरी रोकने की करें कोशिश, राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: ऊर्जा मंत्री

यह भी पढ़ें-केजीएमयू में नेत्र विभाग की ओपीडी की तीसरी मंजिल से गिरी डेढ़ वर्षीय बच्ची, हालत नाजुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.