ETV Bharat / state

हरदोई: पढ़ने गए छात्र की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 2:45 PM IST

परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को एक स्कूल में संदिग्ध हालत में एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने छात्र का शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा.

हरदोई: मामला जिले के शहर कोतवाली इलाके के सांडी रोड का है. जहां शनिवार को स्कूल में संदिग्ध हालत में एक बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने रविवार को उसका शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. जाम की खबर पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी देर तक गुस्साए परिजनों को समझाने की कोशिश की. किसी तरह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र के शव को दोबारा पोस्टमार्टम और दोषी लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम.

जानें पूरा मामला

  • मामला जिले के शहर कोतवाली इलाके स्थित सांडी रोड का है.
  • रविवार को छात्र शोभित के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया.
  • शनिवार को एसडी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र शोभित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी.
  • परिजनों के मुताबिक शोभित स्कूल पढ़ने गया था जहां उसकी मौत हो गई.
  • छात्र शोभित की मौत के बाद भी स्कूल प्रशासन ने घर वालों को कोई सूचना नहीं दी.
  • परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और एक मास्टर पर पिटाई करने का आरोप लगाया है.
  • शोभित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पोस्टमार्टम में हत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं आया.

रविवार की सुबह शोभित के परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोबारा पोस्टमार्टम और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर जमकर हंगामा किया. जाम की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बातचीत के बाद मृतक छात्र के शव का दोबारा पोस्टमार्टम और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खत्म कराया.

पढ़ें:- हरदोई: जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप, एक मरीज की मौत

मृतक बालक के परिजनों से तहरीर ले ली गई है. उसके आधार पर मुकदमा कायम किया गया है. इस मामले में परिजनों का प्रिंसिपल और अध्यापक पर आरोप है. साथ ही परिजन दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग कर रहे थे. इनको समझा-बुझाकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

Intro:Anchor-- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार को एक स्कूल में संदिग्ध हालत में एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने और उसके बाद उसकी मौत हो जाने के बाद छात्र के परिजनों ने आज उसका शव सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। शव को सड़क पर रखकर जाम की खबर पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी देर तक गुस्साए परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन स्कूल में छात्र की मौत से गुस्सा परिजन और स्थानीय लोग बिना कार्रवाई के जाम खत्म करने को तैयार नहीं थे। किसी तरह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बालक के शव को दोबारा पोस्टमार्टम और दोषी लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। Body:
Vo--1-- हरदोई के शहर कोतवाली इलाके के सांडी रोड पर सड़क पर रखे हुए शव और लोगों की भीड़ पुलिस की मौजूदगी की वजह स्थानीय एसडी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र शोभित की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत है। परिजनों के मुताबिक शोभित स्कूल पढ़ने गया था जहां उसकी मौत हो गई। शोभित की मौत के बाद भी स्कूल प्रशासन ने घर वालों को कोई सूचना नहीं दी। परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और एक मास्टर पर पिटाई करने का आरोप लगाया। हालांकि शोभित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पोस्टमार्टम में हत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं आया। आज सुबह शोभित के परिजनों और स्थानीय लोगों ने दुबारा पोस्टमार्टम आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सड़क पर जाम की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी देर तक सड़क पर जाम लगा होने के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बाद मृतक छात्र के शव को दुबारा पोस्टमार्टम और कड़ी कार्रवाई के बाद जाम खत्म कराया।
बाइट-- संजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी हरदोईConclusion:Voc--इस बारे में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि मृतक बालक के परिजनों से तहरीर ले ली गई है और उसके आधार पर मुकदमा कायम किया गया है इस मामले में परिजनों का प्रिंसिपल और अध्यापक पर आरोप है साथ ही परिजन दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग कर रहे थे इनको समझा-बुझाकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.