ETV Bharat / state

पूर्व प्रधान और प्रधान के समर्थकों में मारपीट, कई लोग घायल

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:59 PM IST

hardoi
हरदोई में मारपीट

हरदोई में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान वोटर आईडी कार्ड बनवाने को लेकर पूर्व प्रधान और निवर्तमान प्रधान के समर्थकों में मारपीट हो गई. पूर्व प्रधान ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाने का आरोप लगाया. जिसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है.

हरदोईः जिले में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान वोटर आईडी कार्ड बनवाने को लेकर पूर्व प्रधान और निवर्तमान प्रधान के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के कार्य के दौरान निवर्तमान ग्राम प्रधान फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के विरोध करने पर निवर्तमान प्रधान और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों ओर से कई लोग घायल हुए हैं.

hardoi
वोटर आईडी बनवाने के दौरान मारपीट

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

hardoi
वोटर आईडी कार्ड में फर्जीवाड़े का आरोप

क्या है पूरा मामला
मारपीट का मामला हरदोई जिले के थाना सांडी इलाके के सखेड़ा गांव का है. दरअसल, ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर 2 जनवरी को गांव में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा था. सखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय में महिला बीएलओ लोगों के वोटर आईडी कार्ड बना रही थी. आरोप है कि इस दौरान निवर्तमान ग्राम प्रधान मुदस्सिर अपने समर्थकों के फर्जी वोटर कार्ड बनवाने पहुंचे. जैसे ही इसकी सूचना पूर्व ग्राम प्रधान को पता चली, समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया, देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया. जिसमें कई लोग घायल हो गये. मारपीट की इस घटना का किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

hardoi
पूर्व प्रधान और प्रधान के समर्थकों में झड़प

जांच में जुटी पुलिस
मारपीट की इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने पर मारपीट को लेकर तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया मारपीट के मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फर्जी वोटर आईडी कार्ड को लेकर मारपीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.