ETV Bharat / state

हापुड़ में बंदी की हत्या के बाद मेरठ कचहरी पहुंचे आईजी, 41 कैमरे तैनात

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 10:52 PM IST

etv bharat
मेरठ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी गई

मेरठ कचहरी में बंदी की हत्या के बाद मेरठ कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी गई है. मेरठ कचहरी के में कुल 41 कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरा और मैनुअल सर्विलांस का जायजा लिया.

मेरठः जिले की कचहरी परिसर में हत्याकांड के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस सकते में हैं. जिसे लेकर मेरठ कचहरी परिसर (Meerut Court Complex) की सुरक्षा को लेकर आईजी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कचहरी परिसर में सुरक्षा के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरा और मैनुअल सर्विलांस के हालातों का पुलिस के आला अधिकारियों ने बारीकी से जायजा भी लिया.

मेरठ कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

बता दें कि भारी पुलिस फोर्स के साथ आईजी प्रवीण कुमार (IG Praveen Kumar) अचानक कचहरी परिसर में पहुंचे. इसके बाद आईजी और एसएसपी को देखकर लोगों को किसी अनहोनी की अशंका होने लगी. लोकिन इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों में कानून का भरोसा कायम करने के लिए ने भारी पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग भी की.पुलिस अधिकारियों की माने तो कचहरी परिसर में कुल 41 कैमरे लगाए गए हैं. वहीं हवालात और संदिग्ध स्थानों पर अतिरिक्त कैमरे लगाने का फैसला लिया गया. इसके बाद कचहरी परिसर में मैनुअल सर्विलांस बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में महिला को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार मेरठ कचहरी परिसर में भी कई घटनाएं पहले हो चुकी हैं. जिसको लेकर कचहरी में अक्सर चेकिंग होती रहती है. लेकिन हापुड कचहरी में हत्या की वारदात से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस सख्ते में आ गई है. इस घटना के बाद सुरक्षा के मापदंडों को पुख्ता करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें खुद आईजी , एसएसपी सड़क पर उतर कर कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल करने पहुंचे.


यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवक ने दलित युवती से बनाए अवैध संबंध, पीछा छुड़ाने लिए खुद को मारा चाकू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.