ETV Bharat / state

पशुओं को मारने के बाद उनके अवशेषों की करते थे तस्करी, 14 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 5:06 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 3:20 PM IST

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

यूपी के हापुड़ में मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशुओं के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने 14 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

हापुड़ः थाना सिम्भावली पुलिस ने जानवरों की जहर देकर हत्याकर उनकी खाल और अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई में अंतर्जनपदीय गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पशुओं के साथ छुरी, जहरीला पदार्थ और दो वाहन बरामद किये हैं.

आरोपी अब तक दो सौ पशुओं की कर चुके हैं हत्या
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि सिम्भावली थानाध्यक्ष राहुल चौधरी ने अपनी टीम के साथ एक मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पशुओं को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार देते थे. मारने के बाद मृत पशुओं की खाल और मांस अच्छे दामों में बेचते थे. उन्होंने बताया कि तस्कर अब तक दो सौ पशुओं की हत्या कर मांस और खाल की तस्करी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः पुलिस और अंतरराज्यीय पशु तस्करों के बीच मुठभेड़

पुलिस ने चार किलो जहरीला पाउडर, नौ पशुओं की खाल, तीन कुन्तल पशु मांस और पशु काटने के औजार बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाश साबिर (मजीदपुरा), वसीम (मेरठ), शोएब (मेरठ), धर्मवीर (हापुड़), कौशल कुमार (हापुड़) पुष्पेन्द्र (हापुड़), सूरज प्रकाश (हापुड़), अफसर (हापुड़), ओमकार (हापुड़), चमन सिंह (हापुड़), ओमबीर (हापुड़), अनिल कुमार (हापुड़), देवी सिंह (हापुड़) और रोहित (गुलावठी) शामिल हैं.

Last Updated :Mar 11, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.