ETV Bharat / state

कवर में थी महिला की 'डेडबॉडी', उठकर मांगने लगी पानी: अस्पताल से लाश ला रहा था पति, चमत्कार!

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 1:26 PM IST

हमीरपुर की एक महिला को जालंधर में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पति प्राइवेट एंबुलेंस से शव को लेकर घर आ रहा था. इस दौरान नोएडा पहुंचने पर महिला उठकर (woman declared dead alive) पानी मांगने लगी.

्पप
ि्ेप

पति ने पूरे मामले की जानकारी दी.

हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला को ब्लड कैंसर है. इलाज के सिलसिले में वह पति और बच्चों समेत जालंधर में रिश्तेदार के यहां रहती थी. कुछ दिनों पहले हालत ज्यादा बिगड़ने पर पति उसे लेकर अस्पताल पहुंचा. इस दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पति का दावा है कि वह प्राइवेट एंबुलेंस से पत्नी का शव लेकर हमीरपुर आ रहा था. नोएडा पहुंचने पर पत्नी अचानक उठकर बैठ गई. वह पानी मांगने लगी. यह देखकर वह हैरान रह गया. पति के अनुसार इस समय उसकी पत्नी की तबीयत ठीक है. वहीं मरकर महिला के जिंदा होने की जानकारी पर आसपास के लोग उसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

ब्लड कैंसर से पीड़ित है महिला : राठ कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव निवासी मातादीन रैकवार ने बताया उनकी पत्नी अनीता (33) को ब्लड कैंसर है. कई जगहों पर इसका इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला. वह भोपाल, अमृतसर समेत कई अस्पतालों में इलाज के लिए लेकर पहुंचा लेकिन फायद नहीं हुआ. लगातार पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही थी. पैसे की तंगी के कारण बार-बार शहर जाकर इलाज कराना संभव नहीं था. इसलिए वह जालंधर में अपने रिश्तेदार राजू के यहां परिवार समेत चला गया. वह जालंधर में ही एक अस्पताल में रुककर उसका इलाज कराने लगा.

जालंधर में पत्नी को इलाज के लिए ले गया था पति : मातादीन रैकवार ने बताया कि करीब 15 दिन पहले अनीता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पत्नी को भर्ती करा दिया. चिकित्सक ने रातभर के इलाज के लिए 20 हजार रुपये ले लिए. सुबह 60 हजार रुपये और जमा कराने को बोला गया. कुछ देर बाद डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया. सलाह दी कि यहीं पर अंतिम संस्कार भी करवा दिया जाए. पति ने पैतृक गांव में दाह संस्कार करने की बात कही तो शव को पैक करके उसे दे दिया गया. इसके बाद शव को घर तक लाने के लिए 30 हजार में एक निजी एंबुलेंस तय किया. उसमें शव रखकर वह हमीरपुर के लिए निकल पड़ा. नोएडा पहुंचने पर अनीता अचानक उठकर बैठ गई, वह पानी मांग रही थी. यह देखकर सभी दंग रह गए. इसके बाद कवर को खोला गया. मातादीन ने बताया कि उसकी पत्नी की हालत अब पहले से बेहतर है.

यह भी पढ़ें : बीमार महिला को अस्पताल ले जा रहे थे एंबुलेंस कर्मी, मौत होने पर सीएचसी के गेट पर शव फेंक हो गए फरार, VIDEO

Last Updated : Dec 30, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.